पंखे का सही ढंग से इंस्टॉलेशन कैसे करें

जिस प्रकार, एक पंखे की खरीददारी में सबसे बढ़िया पंखे का चयन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, उसी तरह उसे छत से उचित ढंग से लटकाना भी बहुत महत्वपूर्ण चरण है।

छत से पंखे को लटकाते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना आवश्यक है-

सुरक्षा की दृष्टि से: 

  • पंखे को छत से लटकाते हुए जिस हुक से लटकाएं, उसकी तसल्ली कर लें कि मजबूत है और छत में ठीक से लगी हुई है
  • ध्यान रहे, पंखे के ब्लेड्स से बनने वाले घेरे के कम-से-कम 6 इंच बाहर तक किसी भी चीज के आने की कोई संभावना ना हो
  • उसके आस-पास पर्दे या अन्य कोई ऐसी चीज ना हो जो हवा से उड़ कर पंखे की चपेट में आ सके
  • पंखे के ब्लेड्स फर्श से कम-से-कम 7.5 फुट ऊँचे रहें ताकि नीचे खड़े व्यक्ति के हाथ या कोई चीज इनसे ना टकरा जाए
  • पंखे को पलंग के ठीक ऊपर ना लगाएं
  • पंखे के लिए घरों में सामान्यतया काम में आने वाली वायरिंग और केबल ही काम में आती हैं, लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि वायरिंग उत्तम क्वालिटी की और ISI के निशान वाली ही हों
  • पंखे के रेग्यूलेटर और स्विचों का चयन भी गुणवत्ता एवं सुरक्षा पर समझौता किए बिना करें
  • किसी अनुभवी इलैक्ट्रिशियन की मदद से ही पंखा इंस्टॉल करवाएं

परफॉर्मेंस की दृष्टि से: 

  • पंखे को फर्श से इतनी ऊँचाई पर लटकाएं कि उसके ब्लेड्स फर्श से कम-से-कम 7.5 फुट ऊँचे रहें, इससे पंखे से मिलने वाली एयर डिलिवरी पूरे कमरे में समान रूप से फैलती है
  • कमरे के क्षेत्रफल के अनुसार आप यह ऊँचाई और बढ़ा सकते हैं यदि आपने पंखे के साइज़ भी उसी के अनुरूप चुना है (देखिए- पंखे के सही साइज़ का चयन कैसे करें)
  • पंखे को छत से इतना नीचे लटकाएं कि उसके ब्लेड्स छत से कम-से-कम 9-12 इंच दूर रहें ताकि छत की गर्मी और कमरे की गर्म हवा, पंखे से मिलने वाली ठंडी हवा को प्रभावित ना करे
  • कमरे के छत की फर्श से ऊँचाई के अनुसार आप यह दूरी और बढ़ा सकते हैं ताकि छत की गर्मी का ठंडी हवा पर कोई प्रभाव ना पड़े, परन्तु सुरक्षा की दृष्टि से फर्श से न्यूनतम ऊँचाई का ध्यान अवश्य रखें
  • पंखे के ब्लेड्स को सावधानीपूर्वक पकड़ कर लगाएं
  • कमरे में ऊपर उठने वाली गर्म हवा के निकास और ताज़ी हवा के प्रवेश के लिए उचित वेंटिलेशन की सुविधा होनी चाहिए
  • उत्तम क्वालिटी के इलैक्ट्रॉनिक रेग्यूलेटर ही काम में लें

याद रखिए, सबसे बढ़िया पंखा खरीदने के बाद उससे बढ़िया हवा लेने के लिए पंखे का उचित इंस्टॉलेशन होना बहुत जरूरी है।


महत्वपूर्ण लिंक्स:

 

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.