देश में आज भी बहुत बड़ा ग्राहक वर्ग ऐसा है जिनका शायद अपनी पहली कार लेने का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है। या फिर ऐसे भी ग्राहक हैं जो अपनी दूसरी कार लेना चाहते हैं लेकिन पार्किंग की समस्या-पेट्रोल की महँगाई-रखरखाव का खर्च आदि जैसे कई कारणों से वे 5 लाख रुपए से ज़्यादा अपनी दूसरी कार पर खर्च नहीं करना चाहते।

देश की कई कार कंपनियों ने ऐसे ही ग्राहकों को ध्यान में रख कर बाज़ार में अपनी-अपनी कारें उतारी हुई हैं जो एक बेहतर, किफायती और फैमिली कार से होने वाली सभी अपेक्षाओं को पूरा करती हैं। यदि आपने अपना मन बना लिया है कि आप 5 लाख रुपए (एक्स शोरूम दाम) के भीतर ही कोई कार लेना चाहते हैं तब भी आपके पास लगभग 100 विकल्प हैं और आप असमंजस में पड़ जाएंगे कि कौनसी कार लें।

कारों के ब्रांड, मॉडल और उनके वेरियेंट्स की उस लंबी सूची में से, यहाँ हम आपको बता रहे हैं वो टॉप 10 कारें जो आपकी सभी अपेक्षाअों पर एकदम खरी उतरेंगीं और सबसे बड़ी बात यह कि वो आपके शहर में ही, आपके बजट में भी ठीक बैठ जाएंगीं।

हालाँकि यहाँ बताई गई कीमतें दिल्ली की एक्स शोरूम कीमतें हैं जो कि आपको अपने शहर में उस कार की कीमत का एक अनुमान लगाने के लिए काम आएंगीं। इन सांकेतिक कीमतों के अलावा इंश्योरेंस और रजिस्ट्रशन फीस को भी ध्यान में रखिए। आपके लिए लागू होने वाली सही-सही कीमतों के लिए अपने स्थानीय डीलर से संपर्क करें।

  1. ह्युंडइ इयॉन D लाइट
    कीमत: रु. 3.2 लाख, माइलेज: 21.2 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 814 सीसी, पावर: 55.2 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  2. मारुति ऑल्टो K10 LX
    कीमत: रु. 3.3 लाख, माइलेज: 24.0 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 998 सीसी, पावर: 67.1 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  3. डैटसन गो Plus D
    कीमत: रु. 3.8 लाख, माइलेज: 20.6 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1198 सीसी, पावर: 67 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  4. टाटा इंडिका eV2 GLS ईमैक्स
    कीमत: रु. 4 लाख, माइलेज: 23.7 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1396 सीसी, पावर: 55 बीएचपी, ईंधन: सीएनजी
  5. फोर्ड फीगो ड्यूराटैक LXI
    कीमत: रु. 4.2 लाख, माइलेज: 15.6 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1196 सीसी, पावर: 70 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोलScreen Shot 2015-08-21 at 11.56.48 am
  6. हौण्डा ब्रियो E MT
    कीमत: रु. 4.3 लाख, माइलेज: 19.4 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1198 सीसी, पावर: 87 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  7. मारुति स्विफ्ट LXI
    कीमत: रु. 4.6 लाख, माइलेज: 20.4 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1197 सीसी, पावर: 83 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  8. ह्युंडइ ग्रैंड i10 इरा 1.2 कप्पा
    कीमत: रु. 4.7 लाख, माइलेज: 18.9 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1197 सीसी, पावर: 81 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  9. टाटा ज़ेस्ट रेवोट्रॉन XE
    कीमत: रु. 4.8 लाख, माइलेज: 17.6 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1193 सीसी, पावर: 89 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल
  10. टोयोटा इटियॉस J PS
    कीमत: रु. 5.0 लाख, माइलेज: 17.7 किमीप्रली, इंजन क्षमता: 1197 सीसी, पावर: 79 बीएचपी, ईंधन: पेट्रोल

 

cover final.indd
(इस लेख के रचनाकार, गुरजेन्द्र सिंह विर्दी कई वर्षों तक भारत की सर्वश्रेष्ठ कार एवं बाइक मैगज़ीन ‘ओवरड्राइव’ का संपादन कर चुके हैं)
(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.