Screen Shot 2016-08-04 at 8.06.12 am

आप अपने लिए एक महँगा और लेटेस्ट फोन तो ले आए कि अब आप ज्यादा डेटा स्टोर कर सकेंगे और हाई डेफिनेशन वीडियो आदि भी आराम से रिकॉर्ड कर सकेंगे, लेकिन एक गलत मैमरी कार्ड आपकी सारी आशाओं पर पानी फेर सकता है। इसलिए आपके फोन का पूरा लाभ लेने के लिए यह आवश्यक है कि जिस तरह आपने अपने लिए सबसे बढ़िया फोन चुनने में मेहनत की थी, वैसे ही उसके लिए मैमरी कार्ड लेने के लिए भी सावधानी बरतें।

आज अधिकतर फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करते हैं, इसलिए हम यहाँ आपको सबसे बढ़िया माइक्रोएसडी कार्ड चुनने की जानकारी दे रहे हैं।

फॉरमेट एवं स्टोरेज क्षमता

माइक्रोएसडी कार्ड्स के तीन तरह के फॉर्मेट उपलब्ध हैं-sd-formats MicroSD, MicroSDHC और MicroSDXC.

1) MicroSD (Secure Digital): ये अधिकतम 2 जीबी स्टोरेज क्षमता तक के कार्ड्स होते हैं जोकि किसी भी माइक्रोएसडी स्लॉट में काम में लिए जा सकते हैं।

2) MicroSDHC (Secure Digital High Capacity): इन कार्ड्स की स्टोरेज क्षमता 2 जीबी से लेकर 32 जीबी तक होती है। इन कार्ड्स को किसी भी MicroSDHC या MicroSDXC स्लॉट में काम में लिया जा सकता है।

3) MicroSDXC (Secure Digital Extended Capacity): इन कार्ड्स की स्टोरेज क्षमता 32 जीबी से लेकर 2 टीबी तक होती है। इन कार्ड्स को सिर्फ MicroSDXC स्लॉट्स में ही काम में लिया जा सकता है।

Class एवं स्पीड

माइक्रोएसडी कार्ड चुनते समय उसकी Class पर अवश्य ध्यान दें। ये कार्ड क्लास 2, 4, 6, 10 आदि की श्रेणी में आते हैं जिनसे इनके डेटा ट्रांसफर स्पीड का पता चलता है। क्लास 2 वाले कार्ड की डेटा राइट करने की स्पीड कम से कम 2 एमबीपीएस होगी और क्लास 10 वाले कार्ड की 10 एमबीपीएस। यह इनकी न्यूनतम राइटिंग स्पीड है, वास्तविक स्पीड अच्छे ब्रांड और क्वालिटी के अनुसार 90 एमबीपीएस तक हो सकती है।

इनके अलावा, MicroSDHC और MicroSDXC कार्ड्स Ultra High Speed (UHS) डेटा बस को सपोर्ट करते हैं जोकि इन कार्ड्स की डेटा ट्रांसफर स्पीड और बढ़ा सकती है। अभी इसके दो विकल्प उपलब्ध हैं- UHS-I जिसकी न्यूनतम राइटिंग स्पीड 10 एमबीपीएस होती है (अधिकतम 100 एमबीपीएस तक हो सकती है) और UHS-II जिसकी न्यूनतम राइटिंग स्पीड 30 एमबीपीएस होती है (अधिकतम 312 एमबीपीएस तक हो सकती है)।

इनकी न्यूनतम स्पीड बताने के लिए इनके class-iconsऊपर संकेत दिए होते हैं, सही कार्ड चुनते समय उन पर ध्यान अवश्य दें। जैसे, क्लास दिखाने के लिए कार्ड पर इनमें से कोई निशान होगा-

इसी प्रकार, UHS स्पीड के कार्ड्स में स्पीड दिखाने के लिए इनमें से कोई निशान होगा-uhs-speed

 

(यह भी देखिए: सीडी/मैमरी कार्ड्स पर जो 2x, 4x, 8x, 16x…100x, 1000x लिखा होता है, उसमें x का मतलब क्या होता है? आखिर स्पीड किसकी 2गुना, 4गुना, 16गुना या 1000गुना होती है? यहाँ Click करके जानिए)

हार्डवेयर कमपैटिबिलिटी

इन सब पहलूओं को समझने के बाद कार्ड चुनने के अंतिम फैसला लेने से पहले ज़रा अपने फोन की क्षमता भी देख लीजिए कि वह किस फॉर्मेट का कार्ड सपोर्ट करता है? आपके फोन के कार्ड स्लॉट की अधिकतम सीमा कितनी है? या वह UHS वाले कार्ड सपोर्ट करता भी है या नहीं?

आजकल अधिकतर एंड्रायड फोन 32 जीबी के कार्ड को तो सपोर्ट करते ही हैं जबकि कुछ 64 जीबी और 128 जीबी तक के कार्ड को काम में ले सकते हैं। इसके साथ ही अपने फोन के specifications में यह भी देख लें कि यह SDHC कार्ड सपोर्ट करता है या SDXC, उसके बाद ही U1 या U3 वाले कार्ड्स पर अपना पैसा लगाएँ।

अन्य महत्वपूर्ण पहलू

इन सब तकनीकी पहलूओं के बाद बारी आती है आपके स्मार्ट शॉपिंग हुनर की। आपको सही चीज सही दाम पर मिल जाए तो क्या कहने! बस उसके लिए जब भी आप कार्ड खरीदने जाएँ तो पहले ज़रा-सी जानकारी जुटा लें ताकि आप सही मोलभाव कर सकें।

कीमत: स्टोरेज डिवाइसों और मैमरी कार्ड्स के दाम बहुत ऊपर-नीचे होते रहते हैं। एक महीने पहले आप एक कार्ड जिस दाम पर ले चुके हैं, जरूरी नहीं है कि आज भी आपको वही कार्ड उसी दाम पर मिले। यह महँगा भी हो सकता है और सस्ता भी। इसलिए दो-चार ऑनलाइन स्टोर्स से या दुकानों पर जाकर अपने मनचाहे कार्ड के सही दाम का एक अनुमान लेकर ही खरीददारी करें।

उदाहरण के लिए, इस लेख को लिखते समय SanDisk और Samsung के क्लास 10 और 32 जीबी वाले माइक्रोएसडी कार्ड 490 रुपए में उपलब्ध हैं। ब्राँड के नाम पर भी कीमतें ऊपर-नीचे हो सकती हैं।

lexar-microsdमुफ्त: माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आपको मिनीएसडी/एसडी एडप्टर या कार्ड रीडर भी मिल रहा हो तो यह एक अच्छी डील हो सकती है। इससे आप इसी कार्ड को अपने फोन के साथ-साथ अपने कैमरे या मीडिया प्लेयर आदि में काम में ले सकते हैं।

नकल से सावधान: मैमरी कार्ड्स के बाज़ार में नकली समान का बहुत चलन है, उससे सावधान रहें।

दुकानदार की साख: यदि आपको ओरीजनल और डुप्लीकेट कार्ड में अंतर नहीं समझ में आता हो तो आप खरीददारी वहीं से करें जिस दुकानदार या स्टोेर पर आप विश्वास कर सकते हैं कि यहाँ आपको किसी भी प्रकार का धोखा नहीं मिलेगा।

वारंटी: कार्ड की पैकेजिंग पर ही उसकी वारंटी की अवधि और तमाम शर्तें लिखी होती हैं, उन्हें ध्यान से पढ़कर ही खरीददारी करें।

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.