अपने पुराने म्यूज़िक सिस्टम से खुद ही बनाएं अपना होम थिएटर

Build Your Own Home Theatreआप अपने पुराने म्यूज़िक सिस्टम (पावर हाउस) को अपने एलसीडी टीवी के साथ जोड़कर एक किफायती होम थिएटर खुद ही बना सकते हैं, वो भी बिना किसी तकनीकी प्रशिक्षण के, आइए देखें कैसे।

हम सब बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखना पसंद करते हैं, इसीलिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार हम बड़े से बड़े स्क्रीन वाले एलसीडी/एलईडी टीवी खरीदते हैं। लेकिन टीवी के स्पीकर्स से एक थिएटर की जैसी आवाज़ और वैसे इफैक्ट्स कहाँ मिलते हैं! उसके लिए आपको होम थिएटर सिस्टम खरीदना पड़ता है जिससे आप अपने घर पर ही थिएटर का मज़ा ले सकें, लेकिन यह बहुत महँगा उपाय है। हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने पुराने म्यूज़िक सिस्टम (पावर हाउस) को अपने एलसीडी टीवी के साथ जोड़कर एक किफायती होम थिएटर खुद ही बना सकते हैं।

अधिकतर लोग आजकल म्यूज़िक सुनने के लिए अपने घरों में सीडी प्लेयर या एमपी3 प्लेयर को काम में लेते हैं और इस वज़ह से हमारे पुराने कैसेट प्लेयर्स और ‘डेक’ आदि घर के किसी कोने में पड़े धूल खा रहे होते हैं। आप कैसेट भले ही काम में ना लें, लेकिन आप इन पुराने म्यूज़िक सिस्टम के बढ़िया ऐम्प्लीफायर और उसके साथ आए बड़े-बड़े स्पीकरों को तो काम में ले ही सकते हैं। आमतौर पर लड़के लोग इस तरह के काम बड़े आराम से कर लेते हैं लेकिन लड़कियाँ ऐसा करते हुए हिचकिचाती हैं और इसीलिए उनके इस तरह के कामों के लिए वे घर के पुरुषों पर निर्भर रहती हैं। लेकिन अब आप यह काम स्वयं कर सकती हैं और वो भी बिना किसी तकनीकी प्रशिक्षण के। इन पुरानी चीजों को अपने नए एलसीडी के साथ कैसे जोड़ना है और कैसे अपना किफायती होम थिएटर खुद ही बनाना है, इसके लिए आगे बताए गए निर्देशों का पालन करते चलिए, बस!

आपको दरअसल सिर्फ इतना सा काम करना है कि आपको अपने एलसीडी टीवी के ऑडियो आउटपुट को अपने म्यूज़िक सिस्टम के इनपुट तक पहुँचाना है। इससे आप टीवी के छोटे-छोटे स्पीकरों की बजाय अपने ऐम्प्लीफायर वाले बड़े-बड़े स्पीकरों की आवाज़ का मज़ा ले सकते हैं। ऐसा आप दो तरीकों से कर सकते हैं:

1. टीवी के ऑडियो आउटपुट द्वारा: इसके लिए आपको अपने टीवी के ऑडियो केAudio Ports on TV audioblog1आउटपुट सॉकेट जिन पर ‘ऑडियो आउट’ लिखा रहता है, उनमें RCA स्टीरियो केबल की लेफ्ट और राइट चैनल की पिनें लगानी होंगी। फिर इस केबल के दूसरे सिरे की दोनों पिनें अपने म्यूज़िक सिस्टम के ‘RCA-Cable-Male-to-Maleऑडियो इन’ वाले सॉकेट के लेफ्ट और राइट चैनल में लगा दीजिए।

2. टीवी के हैडफोन आउटपुट द्वारा: इसके लिए आपको ऐसी RCA स्टीरियो केबल लेनी होगी जिसके एक सिरे पर 3.5एमएम का स्टीरियो जैक हो और दूसरे सिरे पर लेफ्ट और राइट चैनल के लिए कोएHeadphone Socket on TVक्सीयल पिनें लगी हों। अब कोएक्सीयल पिनों को म्यूज़िक सिस्टम के RCA with Stereo PIC‘ऑडियो इन’ वाले सॉकेट के लेफ्ट और राइट चैनल में लगा दीजिए। फिर केबल के दूसरे सिरे की हैडफोन पिन को टीवी के ‘हैडफोन’ वाले सॉकेट में लगा दीजिए।

बस आपको ध्यान यह रखना है कि केबल खरीदने से पहले अपने एलसीडी टीवी और अपने म्यूज़िक सिस्टम के सॉकेट अच्छी तरह देख लीजिए कि उनमें किस प्रकार की पिनें लगेंगी… कोएक्सीयल हैं या मेल हैं या फिमेल हैं, और फिर उसी के अनुसार केबल खरीदिए। कनेक्शन करते समय टीवी और म्यूज़िक सिस्टम के स्विच ऑफ ही रखिए और कनेक्शन अच्छी तरह से करने के बाद ही दोनों चीजें ऑन कीजिए और अपने बनाए हुए होम थिएटर का आनंद लीजिए।

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.