बाज़ार में सबसे बढ़िया वाला कैमरा कौनसा है?

दुनिया का सबसे आसान सवाल, लेकिन सबसे कठिन जवाब!

सबसे आसान इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि पिछले लगभग एक दशक में, जब से मैं ‘बेटर 13 BP Jan 2010फोटोग्राफी’ मैगज़ीन के साथ संपादक के रूप में जुड़ा, यह एक ऐसा सवाल है जो मेरे हर मित्र-रिश्तेदार, परिचित-अपरिचित सबने मुझसे मिलते ही बड़ी आसानी से पूछ लिया – अच्छा विर्दी भाई, एक बात तो बताओ, बाज़ार में सबसे बढ़िया वाला कैमरा कौनसा है? दरअसल वो क्या है ना कि मैं एक कैमरा लेने की सोच रहा था और मुझे कैमरों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं है। आप तो बहुत सारे कैमरे काम में लेते रहते हैं, खूब फोटोग्राफी करते हैं, तो आप ही सबसे बढ़िया कैमरा बता देते कि कौनसा ले लूँ?

यह एक सवाल मुझसे अनगिनत बार पूछा गया है। इतनी बार, कि मुझे विश्वास ही हो गया कि निश्चित रूप से यह दुनिया का सबसे आसान सवाल ही होगा। वरना कैसे यह संभव है कि सब लोग इतनी आसानी से इसे पूछ लेते हैं।

परन्तु यकीन मानिए, लोगों के लिए यह सवाल पूछने में जितना आसान है, मेरे लिए इसका जवाब देना उतना ही कठिन है। ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें इसका जवाब नहीं देता, जरूर देता हूँ और बहुत संतोषप्रद जवाब देता हूँ।

अब आप सोचेंगे कि किसी भी सवाल का जवाब पहली बार देने में ही कठिनाई होती है, जवाब ढूढ़ना कठिन लगता है। लेकिन जिस सवाल का जवाब कई बार दे दिया गया हो वो तो जवाब देने वाले को कंठस्थ हो जाना चाहिए, उसके लिए तो जवाब देना इतना आसान हो जाना चाहिए कि बेशक कोई उसे सोते से उठाकर भी पूछ ले। लेकिन यह सवाल कोई इतिहास, विज्ञान या गणित जैसे विषयों का तो है नहीं जो बार-बार के अभ्यास से कंठस्थ हो जाता।

इसलिए इस सवाल का जवाब देना मेरे लिए आज भी उतना ही कठिन है जितना कि दस वर्ष पहले था। इसके कई कारण हैं। सबसे पहला कारण तो है पूछने वाले लोगों का मुझपर भरोसा। वह भरोसा जिसके कारण वे मुझे अपना मित्र मानते हुए मुझसे बेहिचक खरीददारी संबंधी सलाह लेते हैं। उन्हें विश्वास है कि मैं अपनी जानकारी के अनुसार, बिना किसी कंपनी के प्रति उदार हुए, उनके हित में श्रेष्ठतम सलाह ही दूँगा। इस भरोसे का मान रखते हुए मैं इस सवाल का जवाब गैरज़िम्मेदाराना ढंग से बिल्कुल नहीं दे सकता। पूछने वाले ने भले ही बड़ी सहजता से पूछ लिया हो, पर मुझे इसका जवाब बड़ी संजीदगी से देना होता है।

दूसरा कारण है कि इस सवाल का कोई एक तयशुदा जवाब नहीं है जिसे सबको टिका दिया जाए। प्रत्येक पूछने वाले के अनुसार इस सवाल का जवाब बदल जाता है। यह ठीक उसी प्रकार है जैसे आप किसी डॉक्टर से कहें कि वह आपको बाज़ार में जो सबसे अच्छी दवाई है, वह लिख दे…। मुझे भी यह सवाल पूछने वाले की जरूरतों का अलग से आँकलन करना पड़ता है।

फिर एक कारण यह भी है कि समय के साथ इस सवाल का जवाब भी बदल जाता है। तेज़ी से बदल रही तकनीक के दौर में हर चार-छ: महीनों में कुछ नए कैमरे बाज़ार में आ जाते हैं तो कुछ बाज़ार से गायब हो जाते हैं। और जाहिर है, इस वज़ह से इस सवाल का जवाब भी बदल जाता है।

तब मैं उन्हें जवाब क्या देता हूँ? दरअसल मैं उन्हें यह नहीं बताता कि बाज़ार में सबसे अच्छा कैमरा कौनसा है, बल्कि उन्हें यह बताता हूँ कि भाई, तुम्हारे लिए इस समय कौनसा कैमरा सबसे अच्छा रहेगा। और यकीन मानिए, यही सबसे इमानदारी वाला जवाब है।

तो यदि अगली बार आप मुझसे यही सवाल पूछें तो मेरे एकदम तपाक से जवाब ना देने से नाराज़ ना हों। मुझे अपना थोड़ा सा समय और सहयोग दें ताकि मैं आपके लिए सबसे अच्छा कैमरा खरीदने में आपकी मदद कर सकूँ।

– गुरजेन्द्र सिंह विर्दी

Better Photography, Overdrive, CHIP, Photo Imaging, Smart Computing आदि मैग्ज़ीनों के पूर्व संपादक और Forbes, Entrepreneur, Realty Plus, Franchise Plus आदि मैग्ज़ीनों के पूर्व सलाहकार संपादक एवं दर्जनों Consumer Buying Guides के रचयिता.

My Magazines

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.