अपने साधारण टीवी को खुद ही बनाएं ‘स्मार्ट टीवी’

Build Your Own Smart TVआप अपने साधारण एलसीडी टीवी को अपने पीसी के साथ जोड़कर खुद ही ‘स्मार्ट टीवी’ बना कर अपने हज़ारों रुपए बचा सकते हैं, वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी प्रशिक्षण के, आइए देखें कैसे।

पिछले कुछ वर्षों से टीवी की दुनिया में स्मार्ट टीवी एक बड़ा ही चर्चित शब्द रहा है। आखिर यह स्मार्ट टीवी है क्या? मोटे से तौर पर एक ऐसा टीवी जो इंटरनेट से जुड़ा हो और जिस पर आप वेब सर्फिंग कर सकें। इस तरह की खूबी वाले स्मार्ट एलसीडी टीवी और उसी साइज़ के साधारण एलसीडी टीवी की कीमत में हज़ारों रुपए का अंतर आ जाता है। लगभग सभी नामी टीवी कंपनियाँ बाज़ार की इसकी माँग को खूब भुना रहे हैं। जैसे-जैसे हमारे देश में 3जी और 4जी का विस्तार हो रहा है, इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट की उपलब्धता और इसे ऐक्सेस करने की इच्छा उपभोक्ताओं में बढ़ती जा रही है।

आप भी इस के लाभ से वंछित क्यों रह जाएं? लेकिन आपको इसके लिए अतिरिक्त रकम चुकाने की आवश्यकता नहीं है। यदि आप स्मार्ट टीवी का उपयोग करना चाहते हैं तो थोड़ी स्मार्टनेस आपसे भी अपेक्षित है। क्यों ना कुछ जुगाड़ करके कुछ किफायती समाधान ढूंढा जाए? लड़के लोग आमतौर पर ऐसे जुगाड़ करने में आगे रहते हैं लेकिन जो तरीका हम बता रहे हैं, उससे लड़कियाँ भी बड़ी ही आसानी से अपने साधारण एलसीडी टीवी को चंद मिनटों में ही स्मार्ट टीवी में बदल सकेंगीं।

इसके लिए आपको अपने टीवी के साथ जोड़ने के लिए चाहिए, एक CPU with all Portsकम्प्यूटर और एक एचडीएमआइ केबल। यदि आपके पास कोई पीसी है जिसमें एचडीएमआइ पोर्ट हो, तो वह बढ़िया रहेगा। बहुत से घरों में लोग नए से नए सॉफ्टवेयर चलाने के लिए नए कम्प्यूटर या नए लैपटॉप ले लेते हैं और फिर पुराना वाला पीसी कबाड़ में चला जाता है या किसी कोने में पड़ा धूल खाता रहता है। आपका पुराना पीसी भले ही आपकी कम्प्यूटिंग संबंधी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम ना हो, लेकिन यह आपके लिए इंटरनेट सर्फिंग करने के लिए काम जरूर आ सकता है, और आपके टीवी को स्मार्ट बना सकता है।

एचडीएमआइ केबल का एक सिरा पीसी के एचडीएAudio Ports on TVमआइ पोर्ट से जाेड़ दीजिए और दूसरा सिरा अपने टीवी के एचडीएमआइ सॉकेट में। आजकल लगभग सभी एलसीडी टीिवयों में एक से अधिक एचडीएमआइ सॉकेट्स दिए होते हैं ताकि आप उनके द्वारा कई डिवाइसेस कनेक्ट कर सकें। और लीजिए, आपका स्मार्ट टीवी तैयार है।

यदि आपके टीवी में अतिरिक्त एचडीएमआइ पोर्ट उपलब्ध ना हो, या HDMI_vs_DVI_vs_VGAAll Ports on TVआपका पीसी पुराना हो जिसमें एचडीएमआइ पोर्ट नहीं हो तो आप वीडियो सिगनल्स के लिए डीवीआइ या वीजीए (पीसी) पोर्ट भी काम में ले सकते हैं, हालाँकि इसमें आपको वीडियो क्वालिटी पर समझौता करना होगा और ऑडियो के लिए अलग से कनेक्शन करना होगा। जैसे एक स्मार्ट टीवी में सर्फिंग करने के लिए रिमोट से टीवी का मोड बदलना पड़ता है, यहाँ आपको टीवी का बस ‘इनपुट’ बदलना है।

बस, इनपुट को पीसी वाले पोर्ट में बदल कर पीसी को इंटरनेट से कनेक्ट कीजिए और यूट्यूब पर अपने मनपसंद वीडियो बड़े स्क्रीन पर देखिए। यदि आप खुद ही अपना किफायती होम थिएटर बना कर अपना मज़ा दुगुना करना चाहें तो ‘अपने पुराने म्यूज़िक सिस्टम से खुद ही बनाएं अपना होम थिएटर’ देखिए।

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.