अजमेर के टॉप 10 बाज़ार
जहाँ आपको शॉपिंग जरूर करनी चाहिए

Nala Bazar

ऑनलाइन के दौर ने लोगों के शॉपिंग करने के अंदाज़ को प्रभावित तो किया है, लेकिन बाज़ार में जाकर लोगों की भीड़ को चीरते हुए निकलना, कान फाड़ देने वाला शोर मचाने वाली गाड़ियों से बचते-बचाते हुए दुकान पर पहुँचकर दुकानदारों से मोलभाव करना, बहस करना और जान-पहचान वाली दुकानों पर चाय की चुस्कियाँ लेते हुए खरीददारी करने का जो अनुभव और जो सुकून है, वो ऑनलाइन शॉपिंग में कहाँ! यही वज़ह है कि हर शहर में बाज़ार आज भी खरीददारों से खचाखच भरे रहते हैं।

वैसे तो आजकल हरेक चीज हर जगह पर मिल जाती है फिर भी हर शहर में कुछ जगहें-इलाके-बाज़ार लोगों के लिए शॉपिंग करने के केन्द्र बन जाते हैं। जैसे मुंबई में दादर मार्केट, बान्द्रा, लिंकिंग रोड, फैशन स्ट्रीट, क्रॉफर्ड मार्केट, वाशी और दिल्ली में लाजपत नगर, सरोजनी नगर, पुरानी दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, तिलक नगर आदि शॉपिंग के गढ़ माने जाते हैं, ऐसे ही अजमेर में भी कुछ जगहें हैं जहाँ पर शहरभर के निवासी तो खरीददारी करते ही हैं, साथ ही वे बाहर से अाने वाले अपने मेहमानों को भी यहाँ जरूर ले जाते हैं। इनमें से टॉप 10 हम यहाँ बता रहे जहाँ आपको खरीददारी करने का अनुभव जरूर करना चाहिए।

  1. मदार गेट: अजमेर रेल्वे स्टेशन से बाहर कदम रखते Madar Gate Ajmerही आप खुद को इस बाज़ार में खड़ा पाएंगे। इस बाज़ार में वैसे तो आपको घर-गृहस्थी के काम की लगभग हर चीज मिल जाएगी लेकिन मदार गेट का बाज़ार रेडिमेड कपड़ों की दुकानों से भरा पड़ा है। शॉपिंग करने के लिए एक बार आप यहाँ घुसे नहीं कि तीन-चार घंटे कब निकल गए, इसका होश तभी अाता है जब पेट में भूख की कुलबुलाहट होने लगती है। कोई बात नहीं, इतनी सारी शॉपिंग के बाद कुछ पेट-पूजा तो बनती ही है। मदार गेट में खाने-पीने की बेशुमार दुकानें आप ही के लिए खुली हैं जहाँ आप अपनी शॉपिंग को मुकम्मल बना सकते हैं।
  2. पुरानी मण्डी: महिलाओं के शौक और जरूरत की शाPurani Mandi Ajmerयद ही कोई ऐसी चीज होगी जो पुरानी मण्डी में ना मिलती हो। साड़ियाँ, कपड़े, सिलाई-कढ़ाई संबंधी सामान से लेकर उनके बच्चों के लिए किताबें-स्टेशनरी, ज्वैलरी आदि, हर चीज यहाँ उपलब्ध है। बहुत पुराना होने के कारण यह बाज़ार बहुत सँकरा और भीड़भाड़ वाला है। रोज़ना शाम के समय तो यहाँ पैदल घूमने-शॉपिंग करने वालों का मेला लगा रहता है।
  3. चूड़ी बाज़ार: हर उम्र की लड़कियों और महिलाओं का मनपसंदChoodi Bazar Ajmer बाज़ार है, चूड़ी बाज़ार जहाँ वे अपने कलाईयों के शृंगार के लिए हर तरह की चूड़ी खरीद सकती हैं। रंग-बिरंगे काँच की खनखनाती हुई चूड़ियों से लेकर लाख से बने हुए कड़े, सब यहाँ मिलते हैं। पुरानी मण्डी के नजदीक ही स्थित इस बाज़ार में अजमेर की महिलाओं का ताँता तो लगा ही रहता है, शहर के बाहर से आने वाली महिलाएँ भी यहाँ आए बिना रह नहीं सकतीं।
  4. डिग्गी बाज़ार: कपड़े, थानों और सभी तरह के ड्रेस मैटेरियल की Temp Diggi Bazarखरीददारी के अजमेर का गढ़। पुरूषों के लिए कोई सूटिंग-शर्टिंग मैटेरियल और लेडीज़ सलवार-सूट और ड्रेस मैटेरियल यदि आपको डिग्गी बाज़ार में नहीं मिलता है तो फिर वो शहर में कहीं नहीं मिलेगा। जिस तरह का सूट दीपिका पादूकोन ने या जो भी साड़ी कैटरीना ने अपनी लेटेस्ट फिल्म में पहनी हो, ठीक उसी पैटर्न में चीज आपको यहाँ की दुकानों में मिल जाएगी। किसी भी तरह के फैशन को अजमेर में लाने और लोगाों तक पहुँचाने का श्रेय डिग्गी बाज़ार को ही मिलता है। इस बाज़ार में शॉपिंग का एक और मज़ा यहाँ खुल कर बारगेनिंग करने में है, जो जीता वही सिकंदर।
  5. नया बाज़ार: खास कर गहने-आभूषणों और शादी-ब्याह की Naya Bazar Ajmerभारी खरीददारी करने के लिए अजमेर का मशहूर बाज़ार है नया बाज़ार। बढ़िया से बढ़िया डिज़ाइनों और कीमती आभूषण की एक अच्छी वैरायटी के लिए आपको नया बाज़ार ही आना होगा जहाँ लोकल ट्रेडिशनल सोने-चाँदी का काम करने वालों की भरमार दुकानों के साथ-साथ ब्रांडेड शोरूम भी मिलेंगे। इसके अलावा यह बाज़ार स्टील, पीतल, हिंडोलियम, ऐल्युमिनियम, चाँदी के छोटे-बड़े-सस्ते-महँगे बर्तनों के लिए भी जाना जाता है जहाँ लोग घरों मे काम में लेने के लिए और लेने-देने के लिए भी बर्तनों की खरीददारी करते हैं। 
  6. नला बाज़ार: मदार गेट से दरगाह शरीफ की ओर जाने वाला रास्ता Nala Bazar Ajmerऐसी सैंकड़ों दुकानों से अँटा पड़ा है जो अजमेर में दरगाह के दर्शन-ज़ियारत करने आए लोगों को लौटते हुए यहाँ की सौगात के रूप में कुछ ले जाने के लिए आकर्षित करती रहती हैं। नला बाज़ार की खासियत है यहाँ मिलने वाली चमड़े की जूतियाँ, चप्पलें, इत्र और मुस्लिम ट्रेडिशन के बढ़िया रेडिमेड कपड़े-ड्रेस मैटेरियल। इस बाज़ार की रौनक और दुकानों की चहल-पहल का मज़ा लेने के लिए, नला बाज़ार में पैदल घूमना ही श्रेयस्कर होगा।
  7. कबाड़ी बाज़ार: घर-गृहस्थी में जरूरत के समय पर ही काम आने वाली Kabaadi Bazar Ajmerकोई भी, किसी भी तरह की चीज यदि आपको अजमेर भर में कहीं नहीं मिल रही है तो शहर में इधर-उधर धक्के खाने की आवश्यकता नहीं है, सीधे कबाड़ी बाज़ार आ जाइए। तेज़ धूप-बारिश से बचने के लिए तिरपाल लेने हों या पर्दे आदि टाँगने के लिए स्टील के पाइप-कुंदे या ताला-चाबी, लोहे की चेन, पेंट करने वाले ब्रश, बाल्टी, रोटी सेंकने के लिए तवे या चाकू-छुरियाँ सब यहाँ किफायती दामों पर मिलते हैं।
  8. खाइलैंड मार्केट: यह बाज़ार खादी भंडार, पर्दे-दरियाँ-कुशन-चद्दरों Khailand Marketऔर रजाई-गद्दों-कालीनों के लिए तो मशहूर है ही, साथ ही यह इलैक्ट्रिकल्स और इलैक्ट्रॉनिक्स के सामान की दुकानों के लिए भी जाना जाता है। माेटर-गाड़ियों की हर तरह की मरम्मत आदि और स्पेयर पार्ट्स के लिए भी लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम खाइलैंड मार्केट का ही आता है।
  9. केसर गंज: अजमेर शहर का गोल चक्कर मार्केट वाला इलाका जो कि Kesar Ganj AJmerफल-सब्जी, मिठाई, चाट-पकौड़ों, बेकरी, गजक, प्रोवीजन स्टोर आदि की दुकानों के लिए तो मशहूर है ही, साथ ही इस एक ही इलाके में शहर कि सबसे ज़्यादा स्कूल भी हैं। केसर गंज में ही शहर का ट्रांसपोर्ट का केन्द्र भी है जहाँ से आपको शहर के भीतर या देशभर में कहीं भी सामान लाने-ले जाने के लिए टैम्पो-ट्रक आदि मिल जाएंगे।
  10. वैशाली नगर: किसी समय में अजमेर के सबसे धनाड्य रिहायशी Vaishali Nagar Ajmerइलाके के रूप में जाना जाने वाला इलाका आज शहर सबसे आधुनिकतम शोरूम्स और उच्च लाइफस्टाइल का प्रतिनिधित्व करने वाला बाज़ार बन चुका है। पिछले कुछ ही वर्षों में वैशाली नगर में बड़े-बड़े ब्रांडेड शोरूम और मॉल खुल गए हैं। अजमेर के इसी इलाके से सटी पंचशील कॉलोनी में आज भी विकास इतनी तेजी से हो रहा है कि यहीं पर रिलायंस मार्केट और बिग बाज़ार जैसे देश के नामी रीटेल आउटलेट के सा़थ-साथ INOX सिनेमा हॉल आदि खुल गए जो शहर के दूसरे कोने से भी लोगों को आकर्षित करते हैं।

अजमेर शहर के इन टॉप 10 बाज़ारों के अलावा, यहाँ की स्टेशन रोड और Station Road Ajmerकचहरी रोड का उल्लेख किए बिना यह लेख संपूर्ण नहीं हो सकता जहाँ इन दोनों सड़कों के दोनों ओर आपको सभी तरह के शोरूम्स और दुकानें मिल जाएंगी। रेडीमेड कपड़े, इलैक्ट्रिकल्स एंड इलैक्ट्रॉनिक्स के सामान, जूते-चप्पलें, ट्रैवेल सर्विसेज़, घड़ियाँ, मोबाइल फोन, खाने-Kutchery Road Ajmerपीने की बेशुमार दुकानें अजमेर बस स्टेण्ड से लेकर रेल्वे स्टेशन तक और रेल्वे स्टेशन से मार्टिण्डल ब्रिज तक सजी ही रहती हैं। खरीददार भी अपनी लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए, साल के बारहों महीने इन दुकानों से जमकर खरीददारी करने में लगे रहते हैं।

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.