यदि दोपहिया गाड़ी खरीदने के लिए आपका बजट है सिर्फ 50 हज़ार रुपए तब भी वर्ष 2017 में आपके पास उपलब्ध हैं लगभग 60 बाइक्स और स्कूटरों के विकल्प!
आज जबकि बाजार में 5 लाख रुपए में एक बढ़िया कार मिल जाती है, फिर भी आपको सड़कों पर 5 लाख रुपए की बाइक दौड़ती दिखाई दे जाती है। 1 लाख रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक की बाइक्स तो सड़क पर आजकल आम ही दिखती रहती हैं। ऐसे में लगता है कि दो पहिया वाहन भी अब किसी मध्यम वर्गीय परिवार के लिए सिर्फ सपना ही बनकर रह गया है। लेकिन ऐसा नहीं है।
कम बजट के कारण आपको अपनी जरूरतों का या अपने सपनों का गला घोटने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उसके फीचर्स, परफॉर्मेंस, क्षमता, माइलेज आदि देखते हुए गाड़ी खरीदनी है, बस। यदि आपका एक्स-शोरूम बजट सिर्फ 50 हज़ार रुपए का ही है, तब भी आपके पास आज दो-चार नहीं बल्कि 50 से भी अधिक बाइक्स में से चुनने का विकल्प मौजूद है।
100 सीसी से कम वाली गाड़ियाँ
इसी छोटे से बजट में आपको आज 50 सीसी से लेकर 125 सीसी की ताकत वाली बाइक्स/स्कूटर/मोपेड आदि मिल सकते हैं। आप चाहें तो स्कूल जाने वाले अपने बेटे या बेटी के लिए 50 सीसी वाली इलेक्ट्रिक बाइक या 70 सीसी वाली मोपेड/स्कूटर भी दिला सकते हैं। एवन इ बाइक, एवन इ प्लस, एवन इ लाइट, हीरो इलेक्ट्रिक साइकल, हीरो इलेक्ट्रिक मैक्सी, हीरो इलेक्ट्रिक निक्स, हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, हीरो इलेक्ट्रिक क्रूज़, लोहिया फेम, लोहिया ओमा, लोहिया जीनियस, इंडस यो स्टाइल, इंडस यो एक्सप्लोर, टीवीएस स्कूटी, टीवीएस एक्सएल 100, पलाटिनो एंजल, पलाटिनो प्रिंसेस आदि जैसे विकल्प आपको लगभग 20 हज़ार रुपए से लेकर 40 हज़ार रुपए तक की रेंज में मिल सकते हैं।
100 सीसी वाली गाड़ियाँ
कालेज में जाने वाली अपनी बेटी को या बेटे को आप 100 सीसी वाला स्कूटर या बाइक दिला सकते हैं। हीरो डॉन, हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन, हीरो डिलक्स इको, हीरो स्प्लेण्डर, हीरो प्लेज़र, हीरो पैशन प्रो, बजाज प्लेटिना आदि जैसे विकल्प आपको 40 हज़ार रुपए से लेकर 47 हज़ार तक की रेंज में मिल सकते हैं।
100 सीसी से अधिक वाली गाड़ियाँ
ऑफिस जाने-आने के लिए अपने छोटे भाई के लिए या अपने लिए 110 सीसी वाले स्कूटर/बाइक और यहाँ तक कि 125 सीसी वाले बढ़िया स्कूटर/बाइक तक ले सकते हैं। हौंडा नावी, हौंडा ड्रीम नियो, हौंडा डियो, हौंडा सीडी 110 ड्रीम, हौंडा एक्टिवा आइ, हीरो ड्यूट, हीरो पैशन एक्सप्रो, हीरो मीस्ट्रो एज, सुज़ूकी हयाते, सुज़ूकी एक्सेस, टीवीएस स्टार सिटी प्लस, टीवीएस स्कूटी ज़ेस्ट, टीवीएस जुपिटर, महिन्द्रा सेंट्यूरो, महिन्द्रा ड्यूरो, महिन्द्रा रोडियो, महिन्द्रा गस्टो 125, यमाहा सैल्यूटो आरएक्स, यमाहा रेज़ी, यमाहा अल्फा, बजाज डिस्कवर आदि गाड़ियाँ आप लगभग 45 हज़ार से लेकर 50 हज़ार रुपए तक की रेंज में ले सकते हैं।
दमखम के साथ माईलेज भी जरूरी है
शहर की भीड़-भाड़ और अपनी रोज़मर्रा की रनिंग को ध्यान में रखते हुए आपको एक बेहतर माइलेज वाली गाड़ी ही लेनी चाहिए। इसके लिए यदि आपको इसकी ताकत पर समझौता करने पड़े तो भी आप इसकी माइलेज को ही प्राथमिकता दें। 50 हज़ार के बजट के अंदर आपको 50 सीसी से लेकर 125 सीसी तक की गाड़ियाँ तो मिल सकती हैं, लेकिन उनकी ताकत के हिसाब से ही उनकी ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है।
एक मोटा सा अनुमान आप इस प्रकार लगा सकते हैं कि यदि आप 125 सीसी क्षमता वाली बाइक/स्कूटर ले रहे हैं तो उसका माइलेज लगभग 50 किमीप्रली मिलेगा, 110-115 सीसी वाली गाड़ियों का माइलेज 62-68 किमीप्रली मिलेगा और यदि आप 100 सीसी से कम क्षमता वाली गाड़ी ले रहे हैं तो उसका माइलेज 65-85 किमीप्रली तक मिल सकता है। बाकी आप कंपनियों द्वारा बताए जानी वाले माइलेज के साथ-साथ, अपने अनुभवी मित्रों-परिजनों से भी पूछताछ करलें ताकि आप सही निर्णय ले सकें। आपकी जरूरत और रोज़मर्रा के उपयोग और रनिंग को ध्यान में रखते हुए ही अंतिम फैसला लें।
बेट्री और पेट्रोल का विकल्प
दोपहिया वाहनों में इस बजट सीमा में आपको केवल दो प्रकार के ही ईंधन वाली गाड़ियों का विकल्प मिलता है- पेट्रोल और बेट्री। बेट्री से चलने वाली गाड़ियों में आपके लिए एवन, हीरो, लोहिया, इंडस, पलाटिनो की ओर से 100 सीसी क्षमता और 65 किमी प्रति चार्ज के विकल्प भी उपलब्ध हैं। पेट्रोल से चलने वाली बाइक्स/मोपेड/स्कूटर आदि आपके लिए 70 सीसी की क्षमता और लगभग 70 किमीप्रली के माइलेज के साथ उपलब्ध हैं।
दर्जनभर कंपनियों की पेशकश
आज इसी 50 हज़ार के छोटे बजट में एक या दो नहीं बल्कि दर्जनभर कंपनियाँ अपने बेहतरीन मॉडल पेश कर रहीं हैं। अलग-अलग क्षमताओं और फीचर्स वाली गाड़ियाँ लेकर आज बजाज, हीरो, हौंडा, यमाहा, टीवीएस, सुज़ूकी, लोहिया, पलाटिनो, इंडस, एवन, हीरो इलेक्ट्रिक, महिन्द्रा आदि कंपनियाँ बाज़ार में उतर चुकी हैं। आप बजट के अंदर ही अपनी पसंद की कंपनी और ब्रांड भी को चुन सकते हैं।
नोट: इस लेख में बताई गई सभी कीमतें सांकेतिक ऐक्स-शोरूम कीमतें हैं, गाड़ियों की सही-सही कीमत जानने के लिए अपने नजदीकी डीलर से संपर्क करें।
उपयोगी बिंदु: