मेगा पिक्सल
डिजिटल जगत में तस्वीरें छोटे-छोटे पिक्चर ऐलीमेंट्स को काम में लेकर बनाई जाती है, जिन्हें पिक्सल कहते हैं। मेगा पिक्सल का मोटा-मोटा अर्थ है- मिलियन पिक्सल। एक इमेज को कैप्चर करने के लिए, कैमरे के सेंसर पर पिक्सलों की संख्या जितनी ज़्यादा होगी, इमेज की उतनी ही ज़्यादा डिटेल्स स्टोेर होंगी।
हालाँकि मेगा पिक्सल की संख्या, किसी इमेज की क्वालिटी तय करने वाले अनेक महत्त्वपूर्ण कारकों में से सिर्फ एक कारक है। एक कैमरे द्वारा खींची जाने वाली फोटो की क्वालिटी कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे-
- सब्जेक्ट पर पड़ने वाली लाइट की क्वालिटी
- कैमरे का सेंसर
- कैमरे के लेंस की ऑप्टिकल क्वालिटी
- शार्प फोकसिंग
- परफेक्ट एक्सपोज़र
- कैमरे की सटेबिलिटी
- कैमरे की सेटिंग्स