एयर कंडीशनर खरीदते समय ध्यान रखने योग्य फीचर्स
स्प्लिट एसी
इस प्रकार के एयर कंडीशनर दो हिस्सों में बँटे (स्प्लिट) हुए होते हैं। एक हिस्सा जो कम्प्रेसर वाला होता है, शोर करता है और साथ ही गर्मी उत्सर्जित करता है, इसे घर के बाहर इंस्टॉल किया जाता है। ठंडी हवा को कमरे में फैलाने वाला हिस्सा, जो कि एकदम शांत होता है, देखने में आपके कमरे की सजावट के साथ मेल खाता है, इसे कमरे में किसी भी सुविधाजनक जगह पर आसानी से लगाया जा सकता है। एक आउटडोर कम्प्रेसर युनिट के साथ, एक बड़े कमरे के लिए दो इनडोर कूलिंग युनिट्स भी लगाए जा सकते हैं।
विंडो एसी
आमतौर पर घरों कि खिड़कियों से बाहर लटके दिखाई देने वाले एयर कंडीशनर जो कि स्प्लिट एसी की तुलना में सस्ते होते हैं। एक ही बॉडी में इसमें कम्प्रेसर होता है जिसे खिड़की से बाहर कि ओर रखा जाता है ताकि उससे निकलने वाली गर्मी और शोर कमरे से बाहर ही रहे। इसके अगले हिस्से में ठंडी हवा फेंकने का ब्लोअर लगा होता है जिसे कमरे के अंदर की तरफ रखा जाता है। चूँकि ये एसी 2 टन से अधिक क्षमता वाले नहीं होते, इसलिए एक सामान्य आकार के कमरे के लिए ये उपयुक्त हैं लेकिन बड़े कमरों और ऑफिसों आदि के लिए ये उचित नहीं है।
एयर कंडीशनर की (टन में) कैपेसिटी
100 से 150 वर्ग फुट के क्षेत्रफल वाले कमरे के लिए 1 टन का, 150 से 200 वर्ग फुट के लिए 1.5 टन और 200 से 250 वर्ग फुट वाले कमरे के लिए 2 टन वाला एसी उचित रहेगा। ध्यान रखें कि आवश्यकता से कम क्षमता वाला एसी कमरे को पूरी तरह से ठंडा या तो नहीं कर सकेगा या फिर बहुत अधिक समय लेगा। ऐसे ही आवश्यकता से अधिक क्षमता वाला एसी कमरे को पूरी तरह से ठंडा बहुत जल्दी करता है किंतु बिजली का व्यय भी अधिक करता है।
इनबिल्ट इनवर्टर
इनवर्टरयुक्त एसी नवीनतम टेक्नोलॉजी पर आधारित एसी हैं जो लगभग हर लिहाज से साधारण एसी से बेहतर हैं। ये बिजली की खपत तो कम करते ही हैं साथ ही शोर भी कम करते हैं। साधारण एसी कमरे के तापमान को स्थिर बनाए रखने के लिए बार-बार कम्प्रेसर को ऑन-ऑफ करते रहते हैं जिससे बिजली भी ज़्यादा खर्च होती है और शोर भी होता है जबकि इनवर्टरयुक्त एसी बिना कम्प्रेसर ऑफ किए ही तापमान नियंत्रित कर सकते हैं। हालाँकि नई टेक्नोलॉजी होने के कारण, ये एसी थोड़े महँगे जरूर होते हैं।
ऐनर्जी ऐफिशिएंसी स्टार रेटिंग
यह जरूरी नहीं है कि एक जैसी कैपेसिटी के दो एसी एक जैसी ही खपत करें। यदि एक एसी की ऐनर्जी ऐफिशिएंसी स्टार रेटिंग दूसरे से ज़्यादा है और वह पहले वाले से 5000-7000 रुपए महँगा है तो आपको अपने मासिक और वार्षिक कन्सम्प्शन और अधिक ऐनर्जी ऐफिशिएंसी स्टार रेटिंग के कारण बिजली के बिल में होने वाली बचत को दखना होगा कि वह मूल्य के इस अंतर से कम बैठती है ज़्यादा या कितने समय में इस अधिक चुकाए गए मूल्य की भरपाई कर देगा।