ascl-how-to-buy-the-best-laptop-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80

पिछला टॉपिक: सबसे बढ़िया लैपटॉप कैसे चुनें

उपयोगिता के आधार पर लैपटॉप के प्रकार

बिना तकनीकी बारीकियों में घुसे, मोटे से तौर पर लैपटॉप के उपयोग के आधार पर हम इसे हम पाँच वर्गों में बाँट सकते हैं-

i) सैकेण्डरी पीसी के रूप में या हल्का-फुल्का काम करने के लिए: अपने परिवार के सदस्यों/बच्चों/बुज़र्गों के लिए नेट सर्फिंग करने, इमेल करने, चैट करने, ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट आदि के लिए उपयुक्त

ii) मल्टी पर्पज़ या आल-इन-वन: सोशल नेटवर्किंग, डिजिटल फोटोज़ को संभालने और उनको शेयर आदि करने, म्यूज़िक और वीडियोज़ को स्टोर करने और उनको मैनेज करने, छोटे-मोटे डॉक्यूमेंट्स या नोट्स बनाने आदि वाला

iii) प्रोडक्टिव बिज़नेस टूल के रूप में: आपके बिज़नेस के उपयोगी डॉक्यूमेंट्स, स्प्रेडशीट्स, डेटा को मैनेज करना, थोड़ा तेज़ प्रोसेसर और ठीक-ठाक बैटरी लाइफ वाला

iv) क्रिएटिव टूल के रूप में: बहुत अधिक मात्रा में और बड़ी-बड़ी इमेजेस को ऐडिट करने, ऑडियो-वीडियो फाइलों को प्रोड्यूस और ऐडिट करने, 3D ऐनिमेशन आदि करने में सक्षम

v) हाइपर्फॉमर: मल्टीटास्किंग, एक साथ कई टैब और ऐप्लीकेशन्स पर काम करने, बेहतरीन प्रोसेसिंग स्पीड और ग्राफिक्स को सुविधा देने वाला, बेहतरीन विज़ुअल ऐक्सपीरियंस देने वाला

इन उपयोगों के आधार पर अपनी जरूरतों को तय करके सबसे पहले आप यह सुनिश्चित कर लें कि अपने लिए आपको किस वर्ग का लैपटॉप चाहिए। इसके बाद आगे बताए गए 15 मापदंडों के आधार पर (बेहतर होगा क्रमवार चलें) आप तय कर सकते हैं कि उस मापदंड के अनुसार आपके लिए कौनसा लैपटॉप सबसे बढ़िया रहेगा।

अगला टॉपिक: लैपटॉप का प्लेटफॉर्म या ऑपरेटिंग सिस्टम

सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.