ascl-how-to-buy-the-best-laptop-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80

पिछला टॉपिक: लैपटॉप का ग्राफिक्स प्रोसेसर

10. लैपटॉप की टच स्क्रीन

आज कई लैपटॉप टैप, ड्रैग, स्क्रॉल, ज़ूम आदि जैसे फीचर्स वाले टच स्क्रीन के साथ उपलब्ध हैं लेकिन आपको उसके लिए अधिक कीमत देनी होगी। touch-screen-laptopअधिक कीमत ही नहीं, इसके साथ कुछ और कमियाँ भी हैं जैसे इन लैपटॉप्स का वज़न थोड़ा ज़्यादा होता है, बैटरी की क्षमता कम रहती है आदि। यूज़र्स के अनुभव के अनुसार टच स्क्रीन वाले लैपटॉप पर काम करना किसी टैबलेट पर काम करने जितना सहज भी नहीं है। इसलिए जबतक आप इसके उपयोग और इसके अनुभव के बारे में पूरी तरह से आश्वस्त न हों, तब तक इस फीचर पर अतिरिक्त पैसा खर्चना बेकार है। और यदि आपने Mac OS X El Capitan अपनाने का विचार बनाया है तब तो आपको यह फीचर मिलेगा ही नहीं क्योंकि मैकबुक में टच स्क्रीन नहीं है।

अगला टॉपिक: लैपटॉप की बैटरी लाइफ

सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.