ascl-how-to-buy-the-best-laptop-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80

पिछला टॉपिक: लैपटॉप की कीमत

लैपटॉप की खरीददारी की स्मार्ट टिप

स्मार्ट टिप: लैपटॉप खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि विक्रेता आपको लैपटॉप की कीमत में मुफ्त और क्या दे रहा है। कई बार विक्रेता अपनी सेल बढ़ाने के लिए या किसी त्योहार आदि के मौके पर कोई स्कीम शुरू कर देते हैं जिसके अंतर्गत आपको लैपटॉप के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम की लाइसेंस कॉपी, MS Office, एंटी वायरस, लैपटॉप स्लीव्स, लैपटॉप बैग, माउस, कवर्स और अन्य ऐक्सेसरीज़ आदि मुफ्त में मिल सकते हैं।

आप यह सोचकर बैठे नहीं रह सकते कि मुझे लैपटॉप अभी लेना चाहिए या इसके ऐडवांस वर्ज़न के लिए इंतज़ार करना चाहिए। क्योंकि यह बात लैपटॉप पर ही नहीं बल्कि हर तकनीकी प्रोडक्ट पर लागू होती है। हर नए दिन के साथ तकनीक आगे बढ़ती ही रहने वाली है, आज खरीदी हुई आपकी चीज आने वाले कल की तुलना में पुरानी होने ही वाली है। इसलिए बहुत सोच समझ कर, जो आज के हिसाब से, और उससे भी जरूरी है- जो आप के हिसाब से सबसे सही हो, वही लैपटॉप खरीदें और इसका भरपूर लाभ उठाएँ।

सबसे बढ़िया लैपटॉप खरीदने के लिए ध्यान रखने योग्य 15 बिन्दु 
(प्रिंटर फ्रेंडली वर्ज़न)

सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.