ascl-how-to-buy-the-best-laptop-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80

पिछला टॉपिक: लैपटॉप के सीपीयू के स्पेसिफिकेशन्स

5. लैपटॉप की मेन मैमरी या रैम

हालाँकि यहाँ ‘जितनी ज़्यादा, उतनी बेहतर’ कह सकते हैं लेकिन इसके आकार के साथ-साथ लैपटॉप की कीमत भी बढ़ती जाती है। इसे आप बाद में अपग्रेड भी करा सकते हैं, इसलिए यह जरूरी है कि जितनी आवश्यक हो, उतनी ही क्षमता की रैम लें। हाँ, कौनसी रैम लेनी है यह जरूर ध्यान से चुनें कि कितने फ्रीक्वेंसी के मदरबोर्ड पर लगेगी, कितने लेटेंसी की है, कितने बिट वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी आदि क्योंकि इससे आपके लैपटॉप की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है।

आज कई तरह की रैम उपलब्ध हैं जैसे DDR, DDR2, DDR3, DDR4, So-Dimm, SDRAM आदि जिन्हें आप अपने लैपटॉप के कॉनफिगरेशन्स के हिसाब से चुन सकते हैं। फिर 2जीबी, 4जीबी, 6जीबी, 8जीबी या 16जीबी तक के आकार की रैम आप चुन सकते हैं लेकिन ध्यान रहे जितना ज़्यादा बड़ा आकार आप चुनेंगे, उतनी ही कीमत भी चुकानी पड़ेगी।

अगला टॉपिक: लैपटॉप का स्टोरेज मीडियम

सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.