ascl-how-to-buy-the-best-laptop-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80

पिछला टॉपिक: लैपटॉप की सर्विस और वारंटी

15. लैपटॉप की कीमत

अब तक बताए गए सब फीचर्स का आकलन करने के बाद अब आखिर में, जो कि शुरू में ही लगभग तय कर लिया था, उस बिंदु को फिर से गौर करने की आवश्यकता है- आपका बजट। आपने सारे फीचर्स देखकर अपने जरूरत के हिसाब से जो ‘सबसे उपयुक्त लैपटॉप’ तय कर लिया है, अब बारी है उसके लिए कीमत चुकाने की। इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने तय किए हुए स्पेसीफिकेशन्स को ध्यान में रखते हुए दो-चार नज़दीकी स्टोर्स में जाकर विभिन्न कंपनियों/ब्रांड के लैपटॉप देखें और उनकी कीमतों की तुलना करें। इसके लिए आप ऑनलाइन स्टोर्स पर भी जानकारी ले सकते हैं। फिर जहाँ से भी आपको सबसे उचित दाम पर अपने तय किए हुए फीचर्स वाला लैपटॉप मिले, आप वहाँ से खरीद लें।

आज हल्का-फुल्का काम और नेट सर्फिंग करने वाले शुरुआती स्तर के नेटबुक्स 17 से 20 हज़ार रुपए में भी मिल जाते हैं। एक मध्यम स्तर का आफिस का काम करने वाला और मनोरंजन करने वाला लैपटॉप 22 से 35 हज़ार रुपए में मिल सकते हैं। एक सक्षम और बेहतर ऑडियो-वीडियो के अनुभव देने वाला लैपटॉप आपको 40 से 60 हज़ार रुपए में मिल सकते हैं। हाई एंड ग्राफिक्स और 3D ऐनिमेशन, वीडियो ऐडिटिंग की सुविधाएँ देने वाला और बड़ी स्क्रीन वाला लैपटॉप आपको 70 हज़ार से 1.5 लाख रुपए तक में मिल सकता है।

अगला टॉपिक: लैपटॉप की खरीददारी की स्मार्ट टिप

सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.