ascl-how-to-buy-the-best-laptop-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a5%88%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a5%89%e0%a4%aa-%e0%a4%95%e0%a5%80

पिछला टॉपिक: लैपटॉप का प्लेटफॉर्म या ऑपरेटिंग सिस्टम

2. लैपटॉप की कनवर्टिबिलिटी
(हाइब्रिड या लैपटॉप-कम-टैबलेट या 2-इन-1)

यदि आप यह नहीं तय कर सकते कि आप इसे एक लैपटॉप के रूप में काम में लेंगे या एक टैबलेट convertible-laptopके रूप में, तो कोई बात नहीं…कई कंपनियों ने आज चलन को देखते हुए अपने कई मॉडल 2-इन-1 के रूप में बनाए हैं जिन्हें यूज़र जब चाहे तब एक लैपटॉप की तरह से काम में ले सकता है और जब चाहे तब एक टैबलेट की तरह।
आज दो तरह के कनवर्टिबल्स उपलब्ध हैं- एक वो हैं जिनके स्क्रीन पैनल पूरी तरह से घूम कर लैपटॉप के कीबोर्ड/प्रोसेसिंग युनिट पर ही सेट हो जाता है। दूसरे हैं डिटेचेबल्स जिनमें स्क्रीन पैनल और कीबोर्ड/प्रोसेसिंग युनिट से अलग हो जाता है। ध्यान रहे, पहले वाले तरह के कनवर्टिबल्स की बैटरी लाइफ डिटेचेबल्स की तुलना में अधिक होती है।

अगला टॉपिक: स्क्रीन का आकार

सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.