पिछला टॉपिक: लैपटॉप का वज़न
13. लैपटॉप की कनेक्टिविटी
लैपटॉप को अन्य डिवाइसेस जैसे पोर्टेबल स्टोरेज, डिजिटल कैमरे, टीवी, होम थिएटर और इंटरनेट से आदि से जोड़ने के लिए पोर्ट्स और वाई-फाई या bluetooth जैसे वायरलेस कनेक्शन की सुविधाओं पर ध्यान देना भी जरूरी है। USB 2.0, USB 3.0 के अलावा अब USB Type-C जैसे तीव्रतम कनेक्टर भी उपलब्ध हैं। बहुत तेज़ी से हाई डेफिनेशन वीडियो को ट्रांसफर करने के लिए थंडरबोल्ट यामिनिडिस्प्ले पोर्ट बहुत उपयोगी रहता है। हाई डेफिनेशन वीडियो को प्रोजेक्टर या LED पर ऑडियो सिग्नल्स के साथ ट्रांसफर करने के लिए HDMI स्लाट होना जरूरी है। विभिन्न प्रकार के मीडिया कार्ड्स को पढ़ सकने वाला मीडिया कार्ड स्लॉट भी आज एक जरूरी फीचर हो गया है।
अगला टॉपिक: लैपटॉप की सर्विस और वारंटी
सबसे बढ़िया लैपटॉप की समझदारी से खरीददारी के लिए जरूरी जानकारी:
- सबसे बढ़िया लैपटॉप कैसे चुनें
- उपयोग के आधार पर लैपटॉप के प्रकार
- लैपटॉप का प्लेटफॉर्म या ऑपरेटिंग सिस्टम
- लैपटॉप की कनवर्टिबिलिटी (हाइब्रिड या लैपटॉप-कम-टैबलेट या 2-इन-1)
- स्क्रीन का आकार
- लैपटॉप के सीपीयू के स्पेसिफिकेशन्स
- लैपटॉप की मेन मैमरी या रैम
- लैपटॉप का स्टोरेज मीडियम
- लैपटॉप के स्टोरेज का आकार
- लैपटॉप का डिस्प्ले रेज़ॉल्यूशन
- लैपटॉप का ग्राफिक्स प्रोसेसर
- लैपटॉप की टच स्क्रीन
- लैपटॉप की बैटरी लाइफ
- लैपटॉप का वज़न
- लैपटॉप की कनेक्टिविटी
- लैपटॉप की सर्विस और वारंटी
- लैपटॉप की कीमत
- लैपटॉप की खरीददारी की स्मार्ट टिप