माइक्रोवेव ओवन खरीदते समय ध्यान रखने योग्य फीचर्स

Microwave-oven-006

साइज़: यदि आपका परिवार 3-4 लाेगों का है तो 20 लीटर तक का ओवन काफी है लेकिन 5-7 लोगों के परिवार के लिए कम से कम 28 लीटर होना चाहिए। 8 से ज़्यादा लोगों के परिवार में 32 लीटर से ज़्यादा क्षमता वाला ओवन ही उपयुक्त रहेगा।

ऑटोमैटिक सेंसर: जो कि ओवन के भीतर की भाप को मापकर स्वत: ही ओवन को बंद कर सके ताकि खाना ना तो ज़्यादा पक जाए ना ही जल जाए।

कंट्रोल पैनल: हालाँकि डिजिटल पैनल अच्छा दिखता है लेकिन मैकेनिकल पैनल रिपेयर आदि करने में आसान होते हैं। जितने ज़्यादा कंट्रोल बाहर पैनल पर मिलें उतना ही बेहतर है जिससे आप कुकिंग चालू रखते हुए ही सेटिंग्स बदल सकते हैं।

प्रीसेट: आजकल कई मॉडल अलग-अलग डिशेस जैसे पिज्जा, केक, बिस्कुट, टिक्का, पॉपकॉर्न, इडली आदि के लिए आवश्यक सेटिंग सिर्फ एक बटन दबाते ही करने की सुविधा देते हैं।

मल्टी सीक्वेंस कुकिंग: यह कुकिंग के अलग-अलग समय पर हीट और पावर को कंट्रोल करते हुए कुकिंग करने की सुविधा देता है।

ऐक्सेसरीज़: ग्रिलिंग पिन्स, ग्लव्स, सिरेमिक बाउल आदि आवश्यक चीजें अधिकतर मॉडलों के साथ ही मिलती हैं।

बिजली: आम तौर पर माइक्रोवेव ओवन 600-1000 वॉट्स तक बिजली खर्चते हैं, इसका ध्यान अवश्य रखें।

—–

अपना पहला माइक्रोवेव अोवन कैसे खरीदें

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.