बैटरी

आपके कैमरे में फोटो लेने से पहले सबजेक्ट को फोकस में लेना, स्क्रीन को चालू रखना, ज़ूम इन-ज़ूम आउट करना, फोटो को एडिट करना आदि ऐसे काम हैं जिनमें बैटरी की आवश्यकता रहती है। इसलिए बैटरी की क्वालिटी पर ध्यान देना आवश्यक है। लििथयम आयन बैटरी ज़्यादा भरोसेमंद और अधिक कैपेसिटी वाली होती है पर AA बैटरी ऐसी है कि आपको कहीं भी, कभी भी मिल जाएगी।AA_Batteries_Fotor

लिथियम बैटरी जहाँ एक ओर आपको ज़्यादा वोल्टेज स्टोर करने की क्षमता देती है वहीं दूसरी ओर यह महँगी और कैमरे के मॉडल पर निर्भर करती है। जबकि AA बैटरी लगभग सभी कम बजट वाले कॉम्पैक्ट कैमरों में काम आ जाती हैं और इनकी कीमत भी कम ही होती है। इन्हें चार्ज करने वाले चार्जर भी आम तौर पर हर कहीं उपलब्ध हो जाते हैं।

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.