MicroSD कार्ड की Class एवं स्पीड की परख
माइक्रोएसडी कार्ड चुनते समय उसकी Class पर अवश्य ध्यान दें। ये कार्ड क्लास 2, 4, 6, 10 आदि की श्रेणी में आते हैं जिनसे इनके डेटा ट्रांसफर स्पीड का पता चलता है। क्लास 2 वाले कार्ड की डेटा राइट करने की स्पीड कम से कम 2 एमबीपीएस होगी और क्लास 10 वाले कार्ड की 10 एमबीपीएस। यह इनकी न्यूनतम राइटिंग स्पीड है, वास्तविक स्पीड अच्छे ब्रांड और क्वालिटी के अनुसार 90 एमबीपीएस तक हो सकती है।
इनके अलावा, MicroSDHC और MicroSDXC कार्ड्स Ultra High Speed (UHS) डेटा बस को सपोर्ट करते हैं जोकि इन कार्ड्स की डेटा ट्रांसफर स्पीड और बढ़ा सकती है। अभी इसके दो विकल्प उपलब्ध हैं- UHS-I जिसकी न्यूनतम राइटिंग स्पीड 10 एमबीपीएस होती है (अधिकतम 100 एमबीपीएस तक हो सकती है) और UHS-II जिसकी न्यूनतम राइटिंग स्पीड 30 एमबीपीएस होती है (अधिकतम 312 एमबीपीएस तक हो सकती है)।
इनकी न्यूनतम स्पीड बताने के लिए इनके ऊपर संकेत दिए होते हैं, सही कार्ड चुनते समय उन पर ध्यान अवश्य दें। जैसे, क्लास दिखाने के लिए कार्ड पर इनमें से कोई निशान होगा-
इसी प्रकार, UHS स्पीड के कार्ड्स में स्पीड दिखाने के लिए इनमें से कोई निशान होगा-
*****
यह भी देखिए:
– सीडी/मैमरी कार्ड्स पर जो 2x,4x,8x,16x…100x,1000x लिखा होता है, उसमें x का मतलब क्या होता है? आखिर स्पीड किसकी 2गुना, 4गुना, 16गुना या 1000गुना होती है? यहाँ Click करके जानिए
– अपने स्मार्टफोन के लिए सबसे बढ़िया MicroSD मैमरी कार्ड कैसे खरीदें