सबसे बढ़िया पंखा कैसे खरीदें

Ceiling Fan Main1

सबसे बढ़िया पंखे का मतलब, जो आपके लिए सबसे अच्छा है। क्योंकि अजमेर में आजकल सब तरह के छत वाले पंखे मिल जाते हैं- छोटे-बड़े, ब्रांडेड-लोकल, सस्ते-महँगे, सादे-फैंसी, लाइट वाले, तीन ब्लेड्स वाले, चार-पाँच ब्लेड्स वाले।

जितने अधिक विकल्प हैं, ग्राहकों में उतना ही अधिक असमंजस है।

चूंकि सबकी अपनी-अपनी जरूरत है, अपनी-अपनी क्षमता है, इसीलिए सबकी ‘सबसे बढ़िया पंखे’ की परिभाषा भी अपनी ही होगी। और इसलिए आपको कौनसा पंखा लेना Screen Shot 2015-04-12 at 9.44.06 amचाहिए, यह आपसे बेहतर कोई नहीं बता सकता। इसके निर्णय के लिए आपको किसी दुकानदार या किसी इलैक्ट्रीशियन की सलाह की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनकी सलाह के पीछे उनके निजी लाभ भी हो सकते हैं।

बेहतर होगा, आप यह छोटा सा लेख पढ़िए और खुद ही अपने लिए स्मार्ट शॉपिंग कीजिए। इन लिंक्स में एक-एक पहलू और उसके महत्व को सरल भाषा में बताया गया है। इन पहलुओं को ध्यान में रखकर आप खुद अपना निर्णय लीजिए। अपनी समझदारी से, खुद पंखे की ठंडी-ठंडी हवा खाइए और दूसरों को जलाइए।


(इस इंडस्ट्री की गहन रीसर्च के साथ-साथ अपने शहर में पंखे के अनेक विक्रेताओं से मिली जानकारी पर आधारित।

विशेष आभार: सिने वर्ल्ड के समीप स्थित जे एस इलैक्ट्रिकल्स के प्रो.
सतविन्दर सिंह ने हमारे पाठकों के लिए हमें ऐसी जानकारी दी जो आमतौर पर दुकानदार कभी नहीं चाहते कि उनके ग्राहक जानें, जबकि ‘अपनी स्मार्ट सिटी लाइफ’ का प्रयास यही है कि अपने शहर के हमारे पाठक स्मार्ट ग्राहक बनें, स्मार्ट शॉपिंग करें और स्मार्ट लाइफस्टाइल जीएं। )

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.