त्योहार का समय आ गया है और इस सीज़न में बढ़िया बिज़नेस करने के लिए आप विज्ञापन देने का विचार कर रहे हैं… ज़रा रुक जाइए! किसी मीडिया मार्केटिंग ऐक्ज़ीक्यूटिव की बातों में आकर नहीं बल्कि अपने विवेक से सबसे ज़्यादा असरदार मीडियम को चुनें। आपके बिजनेस के लिए सबसे उपयुक्त मीडियम चुनने के लिए जरूरी 15 बिंदु आपको इस लेख में बता रहे हैं जी एस विर्दी ताकि आप अपना पैसा विज्ञापन में सही ढंग से लगाएँ और उसका पूरा-पूरा लाभ उठाएँ।
इन दिनों सब अखबार, रेडियो, टीवी चैनल, इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग वाले आपके यहाँ विज्ञापन के लिए चक्कर लगा रहे होंगे, त्योहारों का सीज़न जो आ गया है। जाहिर है कि सब बढ़ा-चढ़ाकर अपने मीडियम को ही सबसे ज़्यादा असरदार बताएंगे, कि उनका अखबार सबसे ज़्यादा बिकता है, या उनका रेडियो स्टेशन सबसे ज़्यादा सुना जाता है, या उनकी वेबसाइट पर सबसे ज़्यादा लोग आते हैं, या हमारे होर्डिंग शहर की सबसे ज़्यादा भीड़ वाली जगह पर हैं, आदि-आदि।
और आप कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं! इस सीज़न में आप भी अच्छा बिज़नेस करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं और आप यह भी समझते हैं कि इसके लिए आपको अपने बिज़नेस का प्रचार भी करना होगा, लेकिन अलग-अलग मीडिया प्रतिनिधियों की अलग-अलग बातें और आँकड़े आपको भ्रमित किए हुए हैं। कोई बात नहीं, आप एक समझदार दुकानदार तो हैं ही, अब ज़रा सही मीडियम का चयन करने के लिए एक समझदार खरीददार बन जाइए। मीडिया के सेल्स/मार्केटिंग ऐक्ज़ीक्यूटिव की लुभावनी बातों से नहीं बल्कि इस लेख में आगे बताए गए 15 बिंदुअों के आधार पर अपने विवेक से सबसे ज़्यादा असरदार मीडियम खुद चुनें और अपने विज्ञापन पर खर्च होने वाले एक-एक पैसे की पूरी-पूरी वसूली करें।
>>आगे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें>>
लेखक का संक्षिप्त परिचय: मास कम्यूनिकेशन्स और मीडिया मैनेजमेंट में ऐक्ज़ीक्यूटिव एमबीए के साथ-साथ, जी एस विर्दी को देश के नामी मीडिया ग्रुप्स में दर्ज़नभर राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कन्ज़्यूमर/बिज़नेस मैगज़ीनों के संपादन करने और बिज़नेस मैनेजमेंट का लगभग दो दशकों का अनुभव प्राप्त है। आजकल विर्दी देश की एकमात्र स्मार्ट शॉपिंग और लाइफस्टाइल वेबज़ीन- ‘अपनी स्मार्ट सिटी लाइफ’ का संपादन कर रहे हैं और साथ ही हर माह देश के 400 से भी अधिक मीडिया ब्रांड्स की समीक्षा भी करते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखिए- www.MAGworld.in
इस लेख के किसी भी टॉपिक पर जाने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करें:
- विज्ञापन से आपको सेल चाहिए या अपना नाम?
- आपके संभावित ग्राहक की पसंद का मीडियम चुनें
- अपने ग्राहक से उसी के अंदाज़ में संवाद करें
- ऑडियंस की बड़ी सँख्या नहीं बल्कि गुणवत्ता पर फोकस करें
- फोकस्ड ऑडियंस और फोकस्ड मीडियम
- विज्ञापन का खर्चा और उसकी वसूली
- अपने संदेश पर फोकस बनाए रखें
- अपने ग्राहक के दिलो-दिमाग पर छा जाएँ
- आपका विज्ञापन कहीं पानी का बुलबुला तो नहीं?
- नए-नए प्रयोग करके आप दूसरों से आगे रहिए
- मीडियम के साथ आपकी ऑडियंस की सहजता को महत्व दें
- सोशल मीडिया का सहारा बहुत जरूरी है
- मीडियम की विशेषताअों का पूरा-पूरा इस्तेमाल करें
- ग्लोबल सर्च इंजनों से आपके विज्ञापनों को कैसी मदद मिल सकती है?
- सोशल मीडिया मार्केटिंग खुद ही करने की गलती ना करें!