अजमेर के टॉप 10 फोटोजेनिक स्पॉट्स

Nareli Temple Title Image

खूबसूरत नज़ारों की फोटोग्राफी करने की बात हो तो भारत में लोगों को लद्दाख, हिमाचल, केरल, गोवा आदि ही याद आते हैं। लोगों की, गलियों की फोटोग्राफी करनी हो तो चलो बनारस के घाट की तरफ…! क्या अजमेर के लोग अपने शहर में ही खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों की, यहाँ की गलियों, यहाँ के बाज़ारों-लोगों की खूबसूरत और मनमोहक फोटोग्राफ्स नहीं ले सकते?

अजमेर में ही ऐसी बहुत सी जगहें हैं जहाँ पर आप बेहतरीन स्तर की स्ट्रीट फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, पीपल फोटोग्राफी, कैंडिड फोटोग्राफी, डॉक्यूमेंटरी फोटोग्राफी, आर्किटैक्चरल फोटोग्राफी आदि कर सकते हैं। इनमें से टॉप 10 जगहें चुनकर हम यहाँ बता रहे जहाँ आपको अपने फोटोग्राफी के कौशल को निखारने और आज़माने के लिए जरूर जाना चाहिए।

  1. बारादरी: अजमेर शहर के बीच में इससे अधिक खूबसूरत जगह कौनसी होगी। एक ओर शहर का सबसे लोकप्रिय और एक पारिवारिक रमणीय सुभाष उद्यान और दूसरी ओर शहर की सबसे खूबसूरत आनासागर झील। इन दोनों खूबसूरत जगहों को जोड़ती सफेद संगमरमर से बनी बारादरी जो शहर के आगन्तुकों के आकर्षण का केन्द्र तो है ही, पर यहाँ के निवासी भी अपनी पहली फुरसत में सपरिवार यहीं आना पसंद करते हैं। एक ओर सुभाष उद्यान की हरियाली, हरी दूब, छायादार बड़े-बड़े वृक्ष और सुंदर आकार के छोटे-छोटे पौधे, दूसरी ओर आनासागर झील का नीला पानी जिसमें आकाश भी अपने रंग उड़लने के लिए अपना प्रतिबिंब इसमें गिराता रहता है।

    Baradari
    (फोटोग्राफ: अश्विन बोरिचा)


    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: बारादरी पर आप शाम के समय, सूर्यास्त के लगभग एक घंटा पहले पहुँच जाएँ। अस्त होते सूर्य की सुनहरी और नारंगी रंगों की किरणें पूरी झील के पानी को मानो पिघले हुए सोने की झील में बदल देती हैं। बारादरी से झील में पीली और नारंगी लहरों में आसमान से नीला रंग और बादलों के सफेद रूई के गोले आपको बरबस ही एक सुंदर से तस्वीर खींचने के लिए प्रेरित कर देते हैं। आकाश और झील को नारंगी रंग में डूबे हुए फ्रेम को जब आप कैमरे में कैद करते हैं तो एक बेहद खूबसूरत तस्वीर ही इसका परिणाम होगी।

  2. दरगाह बाज़ार: कोई भी अजमेर का रहने वाला ऐसा नहीं होगा और ना ही कोई अजमेर घूमने के लिए आया मेहमान ऐसा होगा जो दरगाह बाज़ार ना गया हो। दरगाह पर माथा टेकने आए लोग हों या सिर्फ अपने रिश्तेदारों से मिलने अजमेर आए लोग, दरगाह बाज़ार की गलियों की रौनक उन्हें यहाँ खींच ही लाती है। पूरे परिवार के साथ, बच्चों-बूढ़ों को साथ लिए लोग यहाँ खरीददारी करते, दरगाह जाने का उत्साह लिए दिखाई देते हैं जो कि एक फोटोग्राफर के लिए बहुत बढ़िया अवसर पैदा करते हैं।

    Dargah Bazar ki Galiyaan
    (फोटोग्राफ: अश्विन बोरिचा)


    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: वैसे तोे उर्स के मेले के दौरान विश्वभर से फोटोग्राफर यहाँ आते हैं लेकिन यहाँ के बाज़ार-गलियों की रौनक साल के बारहों महीनों में बनी रहती है। वैसे सुबह-सुबह बाहर से आए जायरीनों की काफी रौनक रहती है जिसकी बहुत अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। दोपहर में बाज़ार थोड़ा नर्म होता है और फिर शाम होते-होते जो रौनक बढ़ती है वह देर रात तक बनी रहती है।

  3. पुष्कर की गलियाँ: विदेशियों पर्यटकों को साइकिलों-मोटरसाइकिलों पर बेफिक्री से घूमते हुए, विदेशी महिलाओं को स्थानीय वेशभूषा में सड़क के किनारे बैठकर अपने हाथों में मेंहदी लगवाते हुए आप यहाँ साल के बारहों महीने देख सकते हैं। हालाँकि पुष्कर के मेले के समय में यहाँ दुनियाभर के फोटोग्राफरों का जमावड़ा लगता है पर यहाँ की गलियाँ हमेशा ही रंगबिरंगी सी सजी रहती हैं।

    Pushkar ki Galiyaan
    (फोटोग्राफ: अश्विन बोरिचा)


    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: पुष्कर के मेला तो यहाँ फोटोग्राफी करने का सबसे बढ़िया समय है ही, लेकिन आप कभी अपना कैमरा उठाए यहाँ की गलियों में चले आइए, ये गलियाँ आपको निराश नहीं करेंगीं।

  4. पुष्कर का सरोवर: जहाँ एक ओर पुष्कर का पवित्र सरोवर अपने धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, वहीं दूसरी ओर यह फोटोग्राफरों के लिए भी एक आकर्षण का केन्द्र है। यह सरोवर चारों ओर से मंदिरों, घाटों, मकानों, होटलों आदि से घिरा हुआ है और दूर पीछे खूबसूरत पहाड़ दिखाई देते हैं जो कि फोटोग्राफरों के लिए एक खूबसूरत फ्रेम बनाते हैं।Pushkar Lake
    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: एकदम सुबह और शाम के समय जब आसमान नारंगी सा हो जाता है और इस सरोवर का शांत जल जैसे पिघला हुआ सोना। रात होते ही चारों ओर बने भवनों की बत्तियों के प्रतिबिंब, फोटोग्राफी के बहुत खूबसूरत अवसर पैदा करते हैं।
  5. पुष्कर के घाट: पुष्कर के घाटों पर लोग धार्मिक अनुष्ठान और पवित्र स्नान आदि करते दिखाई देते ही रहते हैं। यहाँ लोगों की संवेदनाओं और उनके हाव-भावों की स्वभाविक तस्वीरें खींची जा सकती हैं। ध्यान रहे, कुछ घाटों पर, विशेषरूप से जिन पर महिलाएँ स्नान करती हैं, फोटोग्राफी करना निषेध है।

    Pushkar Ghat
    (फोटोग्राफ: परमजीत सिंह)


    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: सुबह से लेकर सूर्यास्त तक, जब तक इन घाटों पर विधि-विधान चलते रहते हैं, आपके लिए फोटोग्राफी करने के भरपूर अवसर हैं।

  6. पृथ्वीराज चौहान स्मारक: अरावली पर्वतमाला पर, तारागढ़ मार्ग पर स्थित यह स्मारक स्थानीय एवं पर्यटकों के लिए एक पिकनिक स्पॉट होने के साथ-साथ एक फोटोजनिक स्पॉट भी है। पहाड़ की ऊँचाई के लगभग आधे में स्थित इस स्मारक से आप नीचे बसे हुए अजमेर की भी खूबसूरत तस्वीरें ले सकते हैं और यहीं से ऊपर की ओर स्थित तारागढ़ की भी।

    Prathviraj Smarak
    (फोटोग्राफ: अश्विन बोरिचा)


    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: यदि आप ज़रा हटकर तस्वीरें लेना चाहें तो यहाँ सूर्योदय से पहले जाकर, शहर के दूसरी ओर के पहाड़ के पीछे से उगते हुए सूरज की तस्वीरें खींच सकते हैं। वैसे शाम को जब सूरज ढल रहा हो और आप स्मारक पर हों तब फोटोग्राफी के लिए एक आदर्श परिस्थिति बनती है- सूरज आपकी पीठ के पीछे होता है और उसकी रोशनी आपके सामने स्थित अजमेर शहर पर पड़ती है।

  7. तारागढ़ का किला: अरावली पर्वतमाला के शिखर पर, अजमेर के शीर्श के ताज की भाँति तारागढ़ का किला अटल खड़ा है जो कि अपने मालिक और अंतिम हिंदु सम्राट पृथ्वीराज चौहान के शौर्य का प्रतीक है भी है और अजमेरवासियों के लिए एक ऐतिहासिक धरोहर भी। इतनी ऊँचाई पर पहुँचकर सारा अजमेर शहर आपके सामने इतना छोटा लगता है कि आप उसे एक ही फ्रेम में कैद करना चाहेंगे।Taragarh
    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: चूँकि तारागढ़ पर पहुँचकर आप बाकी सारे नज़ारे को एक नए कोण से और बहुत ऊँचाई से देखते हैं, इसलिए दिन के उजाले में यहाँ से बहुत खूबसूरत तस्वीरें ली जा सकती हैं। जब शाम होते-होते नीचे शहर में एक-एक कर बत्तियाँ जलनी शुरू होती हैं, तब भी बहुत सुंदर फ्रेम्स खींचे जा सकते हैं।
  8. नारेली जैन तीर्थ स्थान: पिछले कुछ ही वर्षों में नारेली का यह जैन मंदिर पूरे अजमेर की शान और परिवार के साथ घूमने और दर्शन करने का स्थान बन गया है। मंदिर का निर्माण इतना खूबसूरत है और भव्य है कि वहाँ जाते ही आपका दिल इस नज़ारे को कैमरे में उतारने को मचल जाता है। किन्तु ध्यान रहे, जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि यह एक धार्मिक स्थल है कोई पिकनिक मनाने की जगह नहीं, इसलिए यहाँ की गरिमा बनाए रखना और मर्यादाओं का पालन सबके लिए आवश्यक है।Nareli Temple Sun Rise-VIrdi
    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: सूर्योदय के समय, इस भव्य मंदिर पर पूरब की ओर से उगते हुए सूरज की लाल किरणें इस मंदिर के लाल पत्थरों पर पड़ती हैं तो पूरा दृश्य एक सपना सा लगता है। शाम के समय बहुत संख्या में परिवार यहाँ आते हैं जिससे इस मंदिर में रौनक छा जाती है, तब आपको यहाँ फोटोग्राफी के अनेक खूबसूरत अवसर मिलते हैं।
  9. आनासागर झील: अजमेर शहर के मध्य में स्थित आनासागर झील अजमेर शहर के लगभग हर घर-परिवार का पहली पसंद जहाँ जाकर वे झील की ठंडी हवा का आनंद उठाते हैं। झील के लगभग हर तरफ से, बारादरी से, चौपाटी से, रीज़नल कॉलेज से, ऋषि उद्यान, लव-कुश उद्यान आदि से इसका आनंद उठाया जाता है और ये सब स्पॉट्स फोटोग्राफी के लिए भी लोकप्रिय हैं, जहाँ से आप इस झील की खूबसूरत तस्वीरें ले सकते हैं।Anasagar Lake
    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: चूँकि आप अपना कैमरा लेकर इस झील के चारों ओर घूम सकते हैं, इसलिए आप किसी भी समय में यहाँ फोटोग्राफी कर सकते हैं। सूरज को झील के पार रखते हुए, सूरज को अपने पीछे रखते हुए या झील के पीछे शहर को फ्रेम में लेते हुए या पुष्कर के घाट को झील के पीछे बैकग्राउंड में लेते हुए।
  10. फॉयसागर झील: अजमेर में पहली फुहार के पड़ते ही, ज़रा सा मौसम खुशगवार होते ही लोग पहाड़ के तले में बनी हुई इस प्राकृतिक फॉयसागर झील की ओर खिंचे चले आते हैं। यहाँ वे अपने परिवार के साथ मौसम का आनंद तो उठाते ही हैं साथ ही  प्राकृतिक नज़ारों की खूबसूरत फोटोग्राफी भी करते हैं।Foy Sagar Lake
    यहाँ फोटोग्राफी करने का बेस्ट टाइम: बादलों से ढके आसमान या हल्की बूँदा-बूँदी वाले खुशगवार मौसम में लोगों के खिले-खिले चेहरे और मस्ती के मूड को किसी भी समय कैमरे में कैद करने के लिए तैयार रहें।
(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

शॉप Smart. Live स्मार्ट.