how-to-survive-without-rs500-rs1000-notes

बिना 500 और 1000 के नोटों के अब कैसे जीएं

जानिए 10 जरूरी बातें ताकि आने वाले कुछ दिनों में आपको किसी मुसीबत का सामना ना करना पड़े, अपनी जमा-पूँजी का क्या करें और क्या न करें, क्या सावधानियाँ बरतें?

प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और काले धन पर लगाम कसने के लिए आज ऐतिहासिक ऐलान किया और रातोंरात 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर कर दिया। हालाँकि 100, 50, 20, 10, 5, 2 और 1 रुपए के नोटों के साथ-साथ सभी सिक्के यथावत् चलन में रहेंगे। जहाँ एक ओर इसके दूरगामी परिणामों से सभी को बहुत सी आशाएँ हैं, वहीं दूसरी ओर आमजन को व्यवहारिक रूप से होने वाली असुविधाअों को भी शुरूआती कुछ दिनों तक झेलना होगा। प्रधानमंत्री ने इसके लिए देश की जनता से इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु संयम रखते हुए सहयोग करने की अपील भी की है।

एक आम व्यक्ति अपने परिवार की रोज़मर्रा की जरूरतों को कैसे पूरा करे, अपनी जमा-पूँजी को कहाँ काम में ले, वो आने वाले दिनों में क्या कर सकता है और क्या नहीं, यहाँ हम बता रहे हैं।

1. अपनी नगद जमा पूंजी का क्या करें

अपनी अलमारी में, तिजोरी में, अपने बैंक लॉकर में संजोकर रखी हुई नगदी में से 500 और 1000 रुपए के नोट निकालकर, उनके 50 या 100 के बंडल तैयार कर लें। 10 नवंबर 2016 को सभी बैंकों में लंबी कतारों में जूझने के लिए तैयार रहें। अपने सरकारी पहचान पत्रों जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि पेश करके इस पूँजी को अपने बैंक अकाउंट में या डाकघर के खाते में जमा करवा दें।

यदि आपके पास सही ढंग से कमाया गया पैसा है, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आपके पास रखे हुए 500 और 1000 रुपए के सभी नोट (धन राशि जमा कराने की कोई सीमा नहीं है) आप 10 नवंबर 2016 से 30 दिसंबर 2016 तक यानि आने वाले 50 दिनों के भीतर बैंक या डाकघर में जमा करा सकते हैं। आपका पैसा आपका ही रहेगा।

2. बैंक से पैसा निकाल सकते हैं

9 नवंबर 2016 को सभी बैंक आमजन के लिए बंद रहेंगे। 10 नवंबर 2016 से आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने बैंक अकाउंट में से एक दिन में अधिकतम 10,000 रुपए और प्रति सप्ताह अधिकतम 20,000 रुपए तक निकाल सकते हैं। निश्चिंत रहिए, यह राशि सीमा कुछ दिनों में बढ़ा दी जाएगी।

3. बड़े नोटों के बदले छोटे नोट लें

यदि आपका कोई बैंक अकाउंट नहीं है, तब भी आप अपने पास रखे हुए 500 और 1000 रुपए के नोटों को आप अपने नजदीकी बैंक या डाकघर से 100 या और छोटे नोटों में छुट्टे करा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना कोई सरकारी पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड पेश करना होगा। इस प्रकार का नगद ऐक्सचेंज आप  24 नवंबर 2016 तक ही कर सकते हैं।

4. एटीएम से पैसे निकालने की सीमा 

9 नवंबर 2016 को सभी एटीएम और 10 नवंबर 2016 को कुछ एटीएम मशीनें बंद रहेंगी। आप एटीएम से 11 नवंबर 2016 से आप अपने एटीएम कार्ड के जरीए इन मशीनों से पैसे निकाल सकते हैं। इन मशीनों से अब आपको 500 और 1000 रुपए के नोट नहीं मिलेंगे। शुरुआत में आप एक कार्ड पर अधिकतम 2000 रुपए तक निकाल सकेंगे लेकिन बाद में इस सीमा को बढ़ाकर 4000 रुपए कर दिया जाएगा।

5. इमरजेंसी सेवाअों के मामले में 72 घंटों की छूट

रेल्वे, हवाई और बस अड्डों की टिकिट बुकिंग के लिए, पेट्रोल पंप, सरकारी अस्पतालों आदि पर बिल के भुगतान करने के लिए आप 11 नवंबर 2016 अर्धरात्रि तक अपने पास रखे हुए 500 और 1000 रुपए के नोट काम में ले सकते हैं।

6. कैशलेस ट्रांसेक्शन्स अप्रभावित रहेंगे

इस प्रतिबंध से चेक, डीडी, इलैक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर या क्रेडिट/डेबिट कार्ड द्वारा भुगतान करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आप शेयर ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और इन सभी में कोई राशि सीमा भी प्रभावित नहीं होगी।

7. तय समय सीमा के बाद क्या होगा

यदि किसी कारण से आप 30 दिसंबर 2016 तक अपने पास रखे हुए 500 और 1000 रुपए के नोट बैंक या डाकघर में जमा करवाने से चूक जाते हैं तो भी आपके पास विकल्प शेष है। आप रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया द्वारा निर्धारित शाखाअों में एक घोषणापत्र के साथ अपना अपना पहचान पत्र पेश करके 31 मार्च 2017 तक अपनी राशि बदलवा सकते हैं।

8. नोटों के सीरियल नंबर लिख लें

आप 500 और 1000 रुपए के जो भी नोट बैंक में जमा करवाने या छुट्टे कराने के लिए लेकर जाएँ, उनके सीरियल नंबर अवश्य नोट करके अपने पास रख लें।

9. नोट लेते हुए सावधान रहें

इसकी संभावना भी है कि लोग इन दिनों 500 और 1000 रुपए के नकली नोट चलाकर अपना पिंड छुड़ाना चाहेंगे, ऐसे में आप किसी का शिकार ना हो जाएं, सावधान रहें। अगर 500 या 1000 रुपए का नोट आपको किसी से लेना पड़े तो उसका सीरियल नंबर और नोट देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, फोन नंबर आदि नोट कर लें ताकि किसी परिस्थिति में जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ा जा सके।

10. क्या ना करें

किसी और के लिए आप 500 और 1000 रुपए के छुट्टे ना लें, क्योकिं इनकम टैक्स विभाग इस पर पैनी नज़र रखेगा कि किस व्यक्ति ने कितनी राशि घोषित की।

(इस जानकारी से आपके किसी अपने का फायदा हो सकता है, इस पेज को अपने ग्रुप में शेयर जरूर करें)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शॉप Smart. Live स्मार्ट.