8 ऐसे ठोस कारण जो आपको जानने चाहिए ताकि आप समझ सकें कि कर्व्ड टीवी आपको क्यों नहीं लेना चाहिए।
यह जरूरी नहीं कि जो भी प्रोडक्ट आधुनिकतम हो या अपने वर्ग में सबसे महँगा हो, वह सर्वश्रेष्ठ ही हो और वह आपके लिए भी उपयुक्त ही हो। कर्व्ड टीवी भी आधुनिकतम तकनीक का एक बेजोड़ नमूना है जो पिक्चर देखने के आपके अनुभव को एक नई ऊँचाई पर ले जाता है। फिर, कंपनियों द्वारा किए जा रहे धुँआधार प्रचार के कारण आपको लगता है कि अब जब नया टीवी लेना ही है तो क्यों ना नवीनतम तकनीक वाला ही लिया जाए भले ही यह साधारण फ्लैट टीवी से महँगा ही क्यों ना हो।
बात सिर्फ आपके बजट की या आपकी परचेसिंग पावर की ही नहीं, आपको यह समझना चाहिए कि कर्व्ड टीवी आपको क्यों नहीं लेना चाहिए। इसके 8 कारण है, जो सरल भाषा में इस प्रकार हैं-
- यदि आप एक बड़े से हॉल के लिए 50 इंच वाला कर्व्ड टीवी ले रहे हैं और सोच रहे हैं कि काफी दूर से बैठकर इस टीवी पर सिनेमा हॉल का आनंद लेंगे, तो आप गलती करने जा रहे हैं। कर्व्ड टीवी का बेस्ट विज़ुअल इफैक्ट एक निश्चित (30-35 डिग्री) ऐंगल ऑफ व्यू (टीवी के बाहरी किनारों से दर्शक की आँख पर बनने वाला कोण) पर ही महसूस किया जा सकता है। यदि आप टीवी से बहुत दूर बैठते हैं तो आपका ऐंगल ऑफ व्यू कम हो जाता है जिससे आपको इसके कर्व्ड होने का एहसास भी नहीं होगा। और यदि आप इसे एक छोटे कमरे में लगा कर पास बैठकर इसे देखते हैं तो यह ऐंगल ऑफ व्यू बहुत बढ़ जाता है। इसके कारण आपको किनारों पर बन रही तस्वीर डिस्टॉर्टेड दिखाई देगी। यानी, इस टीवी का असली मज़ा, उसके आकार के हिसाब से सिर्फ एक खास दूरी पर बैठकर ही लिया जा सकता है।
- यदि आप अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर कर्व्ड टीवी के विज़ुअल इफैक्ट्स का एहसास लेना चाहते हों तो इस ख़याल को अपने दिल से निकाल दीजिए। क्योंकि कर्व्ड टीवी के बेस्ट इफैक्ट्स को एक खास जगह पर बैठकर ही लिया जा सकता है। इसलिए, उस ‘स्वीट स्पॉट’ पर जो बैठेगा उसे तो कर्व्ड टीवी का सबसे बढ़िया प्रभाव महसूस होगा, बाकी लोगों को तस्वीर एक साधारण फ्लैट स्क्रीन जैसी ही दिखेगी।
- यदि आप 50 इंच से कम साइज़ का कर्व्ड टीवी लेने का विचार कर रहे हैं तो यह बेकार है, क्योंकि इसके बेस्ट इफैक्ट के लिए कर्व्ड टीवी की स्क्रीन का साइज़ जितना बड़ा हो उतना ही अच्छा है, कम से कम 65 इंच या 70 इंच।
- यदि आप टीवी पर समाचार या सास-बहू वाले सीरियल ही देखते हैं या इसी तरह के प्रोग्राम देखते हैं जिनमें बड़े कैनवास की या पैनोरेमिक या सराउंड अनुभव की कोई गुंजाइश ही नहीं है तो इस प्रकार के प्रोग्राम के लिए इतने महँगे कर्व्ड टीवी लेने की क्या जरूरत है।
- यदि आपने अभी तक डिजिटल सेट टॉप बॉक्स नहीं लगवाया है और आप अपने पुराने केबल से ही टीवी के प्रोग्राम देख रहे हैं तो आपको कर्व्ड टीवी भी बेस्ट विज़ुअल ऐक्सपीरीयंस नहीं दे सकेगा।
- एक कर्व्ड टीवी का कर्व्ड पैनल बिल्कुल उन टेढ़े-मेढ़े और बड़े-बड़े चेहरे दिखाने वाले आइनों की तरह काम करता है जैसे कई एम्यूज़मेंट पार्कों में लोगों को हँसाने के लिए लगे रहते हैं। यदि इस कर्व्ड टीवी को आप ऐसी दीवार पर लगाना चाहते हैं जिसके सामने कोई खिड़की, दरवाजा या कोई और प्रकाशमान वस्तु होगी तो इन चीजों का बड़ा और विकृत प्रतिबिंब आपको टीवी के प्रोग्राम ही नहीं देखने देंगे।
- यदि आप लेटेस्ट टैक्नोलॉजी की सराहना नहीं कर सकते हैं, उसको अपनाने का गौरव महसूस नहीं करते हैं तो कर्व्ड टीवी आपके लिए नहीं है।
- यदि आपके पास बहुत पैसा फालतू नहीं है तो कर्व्ड टीवी आपके लिए बिल्कुल नहीं है, उससे कहीं कम कीमत में आप उससे भी बड़ा और बढ़िया साधारण फ्लैट एलइडी टीवी ले सकते हैं।