सबसे बढ़िया स्कूलबैग कैसे खरीदें
सबसे बढ़िया स्कूलबैग खरीदने के लिए ब्रांड पर ध्यान दें या स्टाइल पर, कीमत पर नज़र रखें या फिर बैग की क्वालिटी पर?
बच्चों के स्कूल खुलते ही सड़कों-बाजारों की मानो रौनक ही लौट आई है। जगह-जगह दुकानों, शोरूम आदि में सिर्फ स्कूल के बच्चों के मतलब की चीजें दिखाई दे रही हैं- स्कूल यूनिफॉर्म, स्कूलबैग, किताबें-कापियाँ-स्टेशनरी आदि। बच्चों के माता-पिता से पूछो तो उनके लिए साल का सबसे बड़ा खर्चा करने का समय है यह। उनके हिसाब से यूनिफॉर्म और किताबें-काॉपियाँ तो ठीक है पर सबसे बड़ी उलझन है एक ढंग का स्कूलबैग खरीदना।
एक अच्छे स्कूलबैग को लेकर असमंजस इसलिए है क्योंकि आज बाजार में विकल्प बहुत सारे उपलब्ध हैं- 250 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक, सिंपल डिज़ाइन से लेकर एकदम स्टाइलिश तक। लोकल फैक्ट्रियों में बने हुए बैग भी उपलब्ध हैं दुकानों पर और साथ ही नामीगिरामी कंपनियों और अंतर्राष्ट्रीय बांड वाले बैग – जैसे स्काइबैग, फास्टट्रैक, नाइकी, अमेरिकन टूरिस्टर, रीबॉक, वाइल्डक्राफ्ट आदि सब। लोकल बाजार-दुकानें तो इन सब भरमार वैराइटी से भरे ही हुए हैं, फिर आजकल ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर तो चॉइस का कोई अंत ही नहीं है।
ऐसे में छोटे बच्चे तो फिर भी एक बार को कोई भी बैग लेकर मान जाते हैं लेकिन एक नवीं-दसवीं कक्षा के छात्र के लिए अपने लिए एक बढ़िया स्कूलबैग खरीदना बहुत मुश्किल हो जाता है। उसकी जरूरत, उसकी ख्वाहिश, उसकी पसंद, उसके स्टेटस और बजट के हिसाब से सबसे बढ़िया स्कूलबैग खरीदना बड़ा टेढ़ा काम हो जाता है।
आपको अपनी पसंद और अपने बजट के साथ-साथ स्कूलबैग के फीचर्स और उसकी क्वालिटी पर ध्यान देते हुए ही अपना अंतिम निर्णय लेना चाहिए।
- सबसे बढ़िया स्कूलबैग खरीदने के 10 चेक पॉइंट्स
- 5 कारण कि क्यों आपको बढ़िया क्वालिटी का बैकपैक ही खरीदना चाहिए
(इस इंडस्ट्री की गहन रीसर्च के साथ-साथ शहर में स्कूलबैग्स और बैकपैक्स के अनेक विक्रेताओं से मिली जानकारी पर आधारित)