स्मार्ट सिटी वालों की अपनी – एकमात्र लाइफस्टाइल वेबज़ीन:
www.ApniSmartCityLife.com
CHIP, Smart Computing, DIGIT, Better Photography, OVERDRIVE, Photo Imaging, Forbes, Entrepreneur, Realty Plus, Franchise Plus and many more…!
पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से दर्जनभर नेशनल/इंटरनेशनल कनज़्यूमर एवं बिजनेस मैग्ज़ीनों के संपादक/संपादकीय सलाहकार रह चुके गुरजेन्द्र सिंह विर्दी (मीडिया/बिजनेस डवलपमेंट कन्सलटेंट) अब स्मार्ट सिटी वालों के लिए प्रस्तुत करते हैं:
स्मार्ट सिटी वालों की एकमात्र स्मार्ट शॉपिंग और स्मार्ट लाइफस्टाइल मैग्ज़ीन-
‘www.ApniSmartCityLife.com’ – आपके मोबाइल फोन और पीसी पर 24×7 उपलब्ध – एकदम FREE!!!
हमारा परिचय – www.ApniSmartCityLife.com
ApniSmartCityLife स्मार्ट सिटी के लोगों के लिए एक अनूठी ‘स्मार्ट शॉपिंग और लाइफस्टाइल’ वेबज़ीन है जोकि उन लोगों की जरूरत की सामग्री प्रस्तुत करती है जो नए-से-नए प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी आदि काम में लेने की चाह रखते हैं और एक बेहतर ज़िंदगी जीना चाहते हैं। इससे बेहतर उनके लिए क्या होगा कि जहाँ एक ओर दुनियाभर के नामी-गिरामी निर्माता उनकी ज़िंदगी की हर जरूरत के हिसाब से एक-से-बढ़कर-एक उत्पाद बनाकर दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हमारी सरकारें और तंत्र उनके शहर में ही बेहतरीन रीसोर्सेज़ और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने में प्रयासरत हैं।
परन्तु, क्या एक आम नागरिक या उपभोक्ता इन नवीनतम प्रोडक्ट्स, बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिकतम सुविधाओं को अपनाने के लिए तैयार भी है जो उसके लिए प्रस्तुत किए जा रहे हैं? क्या एक आम नागरिक वास्तव में इतना ‘स्मार्ट’ है भी कि वह ‘स्मार्ट सिटी’ में रहकर वहाँ की सुविधाओं-इंफ्रास्ट्रक्चर आदि का उपयोग पूरी जिम्मेदारी से करते हुए और ‘स्मार्ट प्रोडक्ट्स’ को उनकी पूरी क्षमताओं के साथ काम में लेते हुए अपनी ज़िंदगी बेहतर बना सके और अपने व्यवसाय में उन्नति कर सके?
हमारी चुनौती
हमारा यह मानना है कि कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जिन्हें पहले कभी ‘गैजेट्स’ या ‘टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स’ कहा जाता था) तो आजकल हमारी रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन ‘टेक्नोलॉजी’ अभी भी अपनेआप में कंज्यूमर के लिए जटिल ही है। इसीलिए कंज्यूमर को ऐसा कोई भी प्रोडक्ट अपनाने में कोई दिक्कत नहीं होती जिसे काम में लेने के लिए, उसके पीछे काम में आने वाली टेक्नोलॉजी को सीखे-समझे बिना ही काम में लिया जा सकता हो।
लेकिन कंज्यूमर के लिए टेक्नोलॉजी की इस जटिलता के कारण ही चैनल में कुछ मुश्किलें आ जाती हैं। कभी कंज्यूमर आश्वस्त नहीं होता कि उसके लिए कौनसा प्रोडक्ट सबसे बढ़िया रहेगा या कभी वह भ्रमित हो जाता है और कभी-कभी तो कुछ चालाक सेल्स वाले उसे गुमराह करके अपना उल्लू सीधा कर लेते हैं। और ऐसे में नुकसान यह होता है कि प्रोडक्ट के बारे में पूरी और सही जानकारी के अभाव के कारण या फिर अपने बुरे अनुभव के कारण कंज्यूमर किसी भी नए प्रोडक्ट को अपनाने से कतराने लगता है। दरअसल, प्रोडक्ट्स को बाज़ार में चाहिए – स्मार्ट कंज्यूमर।
ठीक इसी तरह, ‘स्मार्ट सिटीज़’ बनाने के उद्देश्य से जो अनेक प्रकार के प्रोजेक्ट्स और सॉल्यूशन्स चलाए जा रहे हैं वे सब अधूरे ही रहेंगे जब तक कि इन शहरों में रहने वाले जन भी ‘स्मार्ट सिटीज़न’ ना बन जाएं। हमें सब लोगों को समाज और पर्यावरण के प्रति सजग एवं संवेदनशील बनाना होगा। केवल तभी सब लोग सरकारों द्वारा शहरों को दिए जा रहे रिसोर्सेज़ और इंफ्रास्ट्रक्चर का सही-सही लाभ ले सकेंगे और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का ‘स्मार्ट सिटीज़’ बनाने का अभियान सार्थक हो सकेगा।
हमारा उद्देश्य
हमारा विश्वास है कि कंज्यूमर एक नए प्रोडक्ट को बड़ी सरलता से अपना लेता है यदि उसे उस प्रोडक्ट में काम आ रही टेक्नोलॉजी को समझने में माथा-पच्ची ना करनी पड़े। टेक्नोलॉजी के पेचीदा शब्द ही दरअसल एक कंज्यूमर को भ्रमित और विचलित कर देते हैं। इसलिए, जबकि टेक्नोलॉजी कंपनियाँ और निर्माता मिलकर कंज्यूमर के लिए नए से नए प्रोडक्ट्स ला रहे हैं, ApniSmartCityLife का उद्देश्य है कि किसी भी लाइफस्टाइल प्रोडक्ट के पीछे की टेक्नोलॉजी को एकदम साधारण भाषा में लोगों को समझने में मदद करना… वह भी उनकी अपनी बोली यानी राष्ट्रभाषा हिन्दी में। हमें विश्वास है कि जब लोग टेक्नोलॉजी को समझेंगे और उससे घबराएंगे नहीं, तब वे एक ‘स्मार्ट खरीददार’ के रूप में अपने लिए ‘बेस्ट’ प्रोडक्ट चुन सकेंगे और एक ‘स्मार्ट कंज्यूमर’ की तरह उसका ‘बेस्ट’ उपयोग भी कर सकेंगे।
इसी प्रकार, जहाँ हमारी सरकारें और अन्य तंत्र मिलकर हमारे शहरों को कई मायनों में स्मार्ट बना ही रहे हैं, ApniSmartCityLife भी इन शहरों में रहने वालों को ‘स्मार्ट सिटीज़न’ बनाने में लगी है ताकि स्मार्ट सिटीज़ बनाने का उद्देश्य कहीं अधूरा ना रह जाए। इसके जरिए हम लोगों को सामान्य किन्तु बेहद जरूरी सामाजिक पहलूओं के प्रति सजग एवं संवेदनशील बनाते हुए लोगों को झकझोर रहे हैं ताकि लोग अाने वाला कल में बेहतर ज़िंदगी जी सकें। हम इसके माध्यम से लोगों को सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अनेक कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जागरुक करते रहते हैं जो कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्मार्ट सिटीज़’ प्रोजेक्ट के अंतर्गत अथवा समानान्तर चलाए जा रहे हैं, जैसे ‘स्वच्छ भारत’, ‘अमृत’, ‘हृदय’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘डिजिटल इंडिया’ आदि।
ApniSmartCityLife वेबज़ीन एक ऐसा स्टार्टअप है जिसके जरिए स्पष्ट तौर पर जिन राष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा मिल रहा है, वे हैं-
– डिजिटल इंडिया
– स्मार्ट सिटी
– राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार
साथ ही यह प्रोजेक्ट कागज़रहित है, भविष्य के अनुरूप है और पर्यावरण हितैषी है!
हमारा लक्ष्य
हम यह भली-भाँति समझते हैं कि ‘स्मार्ट सिटीज़न’ तैयार करना कोई आसान काम नहीं है। प्रौढ़ावस्था में पहुँच चुके लोगों की सोच को – उनके व्यवहार को, आदतों को और जिस प्रकार वे साधारण चीजों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया देते हैं – बदलना अत्यंत कठिन, यहाँ तक कि किसी हद तक असंभव भी है। इसीलिए हम किशोर और युवा वर्ग को लक्ष्य करके उन्हें तैयार करने में जुटे हैं जिनकी सोच अभी तरल है, तार्किक है और सीखने के लिए सक्षम है और सबसे बड़ी बात कि यही वह पीढ़ी है जो आने वाले कल में ‘स्मार्ट सिटीज़न’ के रूप में हमारे देश की बागडोर थामेगी।
हम यह भी जानते हैं कि यह बदलाव रातोंरात नहीं आने वाला, इसमें समय तो लगेगा। लेकिन, यदि हम इन्हें शुरू से ही आने वाले कल के प्रारूप के अनुसार प्रशिक्षित करते चलें, तों हमें पूरा विश्वास है कि जब तक हमारे सरकारी तंत्र ‘स्मार्ट सिटीज़’ तैयार करेंगे, हम उन शहरों में रहने योग्य ‘स्मार्ट सिटीज़न’ तैयार कर चुके होंगे।
हमारी योजना
आने वाले कल के लिए आज तैयार हो रहे सिटीज़नों को यदि हमें आकर्षित करना है, उन्हें अपने साथ जोड़ना है तो हमें उनसे वहीं जाकर बातचीत करनी होगी जहाँ वे अधिकतर रहना पसंद करते हैं, उसी भाषा में बात करनी होगी जिसमें वे आपस में बात करते हैं, उन्हीं विषयों पर बात करनी होगी जिन पर वे बात करना पसंद करते हैं…
…और इसीलिए हमने भावी ‘स्मार्ट सिटीज़न्स’ के लिए इस अनूठी ‘स्मार्ट शॉपिंग और लाइफस्टाइल’ वेबज़ीन की परिकल्पना की – www.ApniSmartCityLife.com.
‘ApniSmartCityLife’ उस आम व्यक्ति के लिए एक निष्पक्ष खरीददार गाइड की भाँति कार्य करती है जो किसी प्रोडक्ट से संबंधित टेक्नोलॉजी और उससे जुड़े हुए जटिल शब्दों के अर्थ नहीं समझता है। यह लोगों को चीजों के सही इस्तेमाल और उसके साथ जुड़ी सभी संभावनाओं आदि को बहुत ही सरल और बिना लच्छेदार भाषा के समझाते हुए उनकी जरूरत के हिसाब से उनके लिए सबसे बढ़िया प्रोडक्ट चुनने में उनकी मदद करती है और वह भी – उनकी अपनी बोली, हिन्दी में। बड़े ही काम की इस गाइड को लोग जरूरत पड़ने पर कभी भी-कहीं भी, अपने फोन पर ही काम में ले सकते हैं और वह भी एकदम FREE!
हमारी पहचान – वेबज़ीन की 5 विशेषताएँ
1. स्मार्ट शॉपिंग: कंज्यूमर और बाज़ार के बीच एक कड़ी
2. GLocalisation: 60 चुनिंदा शहरों में उनके स्थानीय संस्करणों के साथ-साथ पूरे देश में पहुँच
3. भाषा: अपनी खुदकी और इन 60 स्मार्ट सिटीज़ के लोगों की प्राथमिक भाषा- हिन्दी
4. कनटेंट फोकस: सिर्फ शॉपिंग और लाइफस्टाइल से संबंधित सामग्री – (राजनीति/बॉलीवुड/टीवी/खेलकूद/अपराध आदि कुछ नहीं)
5. मीडियम: ऐसा माध्यम जिसे पीसी/लैपटॉप/टैबलेट/स्मार्टफोन आदि पर आराम से प्राप्त किया जा सके
…और हाँ, यह एकदम FREE है!
इस वेबज़ीन की पूरी रूपरेखा और विभिन्न सेक्शनों की जानकारी के लिए अाप ‘साइट गाइड’ की मदद ले सकते हैं।
हमारी उपलब्धियाँ
यूँ तो इस वेबज़ीन को पूरी दुनिया में कहीं से भी ऐक्सेस किया जा सकता है, लेकिन इसके शहरों के स्थानीय संस्करण भी है और इसी वज़ह से इसकी पहुँच दोहरी प्रकृति की है – स्थानीय यानी लोकल और वैश्विक यानी ग्लोबल। हमने इस प्रोजेक्ट के लिए अजमेर (प्रस्तावित स्मार्ट सिटीज़ में से एक) को पायलट सिटी के रूप में चुना और इसकी व्यापक सफलता के बाद इसे हमने अन्य 9 शहरों – जयपुर, जोधपुर, कानपुर, नागपुर, पटना, इंदौर, अहमदाबाद, दिल्ली और मुंबई – के संस्करण भी तैयार किए हैं।
इन 10 शहरों के ऐकस्क्लूसिव संस्करणों के अतिरिक्त, हम 60 ‘स्मार्ट सिटी पेजों’ के द्वारा देश के 15 राज्यों के लोगों को जोड़ रहे हैं। ये राज्य हैं – राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, हरयाणा, तेलंगाना और पं. बंगाल।
वेबज़ीन को मिली अंतर्राष्ट्रीय ख्याति
इसकी उपयोगिता एवं इसकी पहुँच की असीम संभावनाओं को देखते हुए ही एक वर्ष के भीतर ही इसे हाल ही में दूसरी बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। सिंगापुर स्थित आइटी कंपनी ‘द गेट्स’ द्वारा आयोजित आइसीटी (इंफॉर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी) चैनल के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए ‘अपनी स्मार्ट सिटी लाइफ.कॉम’ को आधिकारिक मीडिया पार्टनर बनाया गया। भारत में होने वाले तीन दिवसीय ‘आइसीटी रीसेलर चैनल समिट’ में, देश के 50 से अधिक शहरों और विदेशों से ICT इंडस्ट्री के लगभग 250 प्रमख प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
वेबज़ीन के पीछे के व्यक्तित्व का परिचय
जी एस विर्दी: 30 से अधिक साल, 20 से अधिक अवतार
इसी विडियो को PDF format में देखने के लिए Click करें-
‘GS Virdi – 30+ Years, 20+ Avatars (2024)’
इसी विडियो को PDF) में देखने के लिए Click करें-
‘The Best Visual Portfolio – A Creative Resume (2024)’